ETV Bharat / state

चलती बस में घुसी 80 फीट लंबी गैस पाइप, 1 यात्री की गर्दन कटी तो दूसरे का सिर फटा

पाली में मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की जान चली गई. हादसे का कारण और उसके बाद बस के हालात को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया.

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 11:38 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 10:08 AM IST

people died in pali, road accident in Pal
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

सुमेरपुर (पाली). सुमेरपुर उपखंड से होकर गुजरने वाले हाईवे पर हाइड्रो मशीन से पाइप लाइन डालने के दौरान पाइप ट्रैवल मारवाड़ से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल की बस में घुसने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार मय पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचकर बस के मलबे में फंसे घायलों को रूट पेट्रोलियम अधिकारी मूलचंद खिंची और एलएनटी कर्मचारियों की सहायता से बाहर निकाला. साथ ही टोल की एंबुलेंस 108 से सांडेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजे.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक फोरलेन हाईवे के पास अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन डालने का कार्य लंबे समय से चल रहा है. मंगलवार शाम को मारवाड़ जंकशन से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल की बस फोरलेन हाईवे पर आ रही थी. अचानक गैस पाइप लाइन डालने के लिए हाइड्रो मशीन से एक बड़ा पाइप बिना इधर-उधर देखे लापरवाही पूर्वक मशीन चलाते हुए चालक रोड पर ले आया. इसी दौरान सामने आ रही निजी ट्रैवल के बस की खिड़की से यह पाइप बस में घुस गई, जिससें बस में सवार भंवरलाल पुत्र जसाजी प्रजापत निवासी ईसाली और मैना देवी पत्नी दीपाराम देवासी इसाली की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर मार्च तक होंगे उपचुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने होगी ये बड़ी चुनौती

हादसे में घायल हुए चुन्नीलाल पुत्र नेमाराम चौधरी (38) निवासी बडीसा, नीलम पुत्री चुन्नीलाल चौधरी (30) निवासी बडीसा, भुण्डाराम पुत्र मिश्रीलाल (49) घांसी निवासी सेखावास, कमला पत्नी रताराम मेगवाल (40) निवासी बाबा गांव, सुजाराम पुत्र नारायण लाल देवासी (36) निवासी सिरपटिया, रानी पत्नी सुजाराम देवासी (32) निवासी सिरपटिया, किरण पुत्री सुजाराम (13), भारती (10), देवी पुत्री सुजाराम (8) निवासी सिरपटिया, अंबालाल पुत्र माधाराम देवासी केसरगढ़ घायल हुए हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए लाया गया है.

सुमेरपुर (पाली). सुमेरपुर उपखंड से होकर गुजरने वाले हाईवे पर हाइड्रो मशीन से पाइप लाइन डालने के दौरान पाइप ट्रैवल मारवाड़ से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल की बस में घुसने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार मय पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचकर बस के मलबे में फंसे घायलों को रूट पेट्रोलियम अधिकारी मूलचंद खिंची और एलएनटी कर्मचारियों की सहायता से बाहर निकाला. साथ ही टोल की एंबुलेंस 108 से सांडेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजे.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक फोरलेन हाईवे के पास अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन डालने का कार्य लंबे समय से चल रहा है. मंगलवार शाम को मारवाड़ जंकशन से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल की बस फोरलेन हाईवे पर आ रही थी. अचानक गैस पाइप लाइन डालने के लिए हाइड्रो मशीन से एक बड़ा पाइप बिना इधर-उधर देखे लापरवाही पूर्वक मशीन चलाते हुए चालक रोड पर ले आया. इसी दौरान सामने आ रही निजी ट्रैवल के बस की खिड़की से यह पाइप बस में घुस गई, जिससें बस में सवार भंवरलाल पुत्र जसाजी प्रजापत निवासी ईसाली और मैना देवी पत्नी दीपाराम देवासी इसाली की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर मार्च तक होंगे उपचुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने होगी ये बड़ी चुनौती

हादसे में घायल हुए चुन्नीलाल पुत्र नेमाराम चौधरी (38) निवासी बडीसा, नीलम पुत्री चुन्नीलाल चौधरी (30) निवासी बडीसा, भुण्डाराम पुत्र मिश्रीलाल (49) घांसी निवासी सेखावास, कमला पत्नी रताराम मेगवाल (40) निवासी बाबा गांव, सुजाराम पुत्र नारायण लाल देवासी (36) निवासी सिरपटिया, रानी पत्नी सुजाराम देवासी (32) निवासी सिरपटिया, किरण पुत्री सुजाराम (13), भारती (10), देवी पुत्री सुजाराम (8) निवासी सिरपटिया, अंबालाल पुत्र माधाराम देवासी केसरगढ़ घायल हुए हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए लाया गया है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.