पाली. शहर में प्रशासन की बेचैनी एक बार फिर से बढ़ चुकी है. जहां रविवार को 16 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अपने घर भेजा गया था. वहीं रविवार शाम होते-होते 2 पॉजिटिव मरीजों की मौत ने प्रशासन को सकते में डाल दिया है.
पाली शहर में पॉजिटिव मरीज की मौत का यह पहला मामला है. अब प्रशासन इन दोनों ही पॉजिटिव मरीजों के शव का कोविड-19 के नियमों के तहत अंतिम संस्कार करवाएगा. प्रशासन की ओर से मंडिया गांव और जंगीवाड़ा क्षेत्र को पूरी तरह से सीज कर दिया है.
जिस प्रकार से इन पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. उसके चलते अब प्रशासन को और सख्त रवैया अपनाना पड़ेगा. इन दोनों ही मरीजों में किसी भी प्रकार के कोरोना संबंधित लक्षण नजर नहीं आ रहे थे. लेकिन इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने और अचानक से इनकी मौत के बाद प्रशासन की बेचैनी साफ तौर पर नजर आ रही है.
पढ़ें: COVID-19: प्रदेश में पिछले 12 घंटों में 84 नए पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,898 पर
जानकारी के मुताबिक पाली के जंगीवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले 64 साल के एक बुजुर्ग की शनिवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट के बाद उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया गया था. रविवार को उसकी तबीयत खराब होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया. जहां मध्यरात्रि के बाद उसकी मौत हो गई. वहीं पाली में दूसरी मौत का मामला मंडिया गांव का है. मंडिया गांव में रहने वाला 27 वर्षीय युवक 4 दिन पहले ही मुंबई से अपने घर लौटा था. रविवार दोपहर में उसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई और उसके परिजन उसे बांगड़ अस्पताल की ओपीडी में लेकर आए. जहां उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: बड़ी कार्रवाई: 11 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है मुंबई से लौटने के बाद युवक की मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग भी की थी. उस दौरान भी इसमें कोरोना संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए. रविवार को अचानक इसकी तबीयत खराब होने और मौत हो जाने के मामले को देखते हुए अब प्रशासन पाली में लौट रहे प्रवासियों को लेकर भी काफी चिंतित नजर आ रहा है. प्रशासन अब जोधपुर से मृतक के शव के आने का इंतजार कर रहा है. उसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में इन दोनों ही शव का कोविड-19 के नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान मृतकों के गिने-चुने परिजनों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार होगा.