पाली. जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर रविवार रात को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गया. इसके चलते ट्रक में आग लग गई और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद में सेंदड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. वहीं पुलिस ने हादसे को देखते हुए यातायात को फिलहाल रोक दिया है.
जानकारी के अनुसार यह ट्रक जयपुर से पाली की तरफ आ रहा था. इस दौरान सेंदड़ा के ऊपर से गुजर रहे पुल पर यह अनियंत्रित होकर पुल की सुरक्षा दीवार से टकरा गया. यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक ट्रक में फंस गया और देखते-देखते ट्रक में रखे पाउडर के कट्टों में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि चालक ट्रक से बाहर नहीं निकल पाया और वह अंदर ही जिंदा झुलस गया.
ये पढ़ेंः निकाय चुनाव में AAP के प्रत्याशियों को नहीं मिला पार्टी का सिंबल, हाई कोर्ट से गुहार की तैयारी
पुलिस और दमकल फिलहाल ट्रक की आग पर काबू पाने की कोशिश रहे है. इसके बाद ही यह पुष्टि होगी कि ट्रक में कितने लोग सवार थे. फिलहाल इस मार्ग यातायात को पूरी तरह से रोका गया है.