पाली. जिले में अधिकारियों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सानमे आया है. जहां दिव्यांगों को बांटने के लिए 1 साल पहले 500 ट्राई साइकिलें मंगाई गई थीं. लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह ट्राई साइकिलें किसी भी दिव्यांग को नहीं बट पाई हैं. अब स्थिति यह है कि ये सभी नई साइकिलें जंग खा चुकी हैं.
जानकारी के अनुसार एलिम्को की ओर से पाली में दिव्यांगों को चिन्हित किया गया था. इन सभी दिव्यांगों को 28 फरवरी 2019 को कृतिम उपकरण बांटने के लिए पाली के बांगड़ स्टेडियम में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. उस दौरान 500 ट्राई साइकिल दिव्यांगों को देने के लिए मंगवाई गई थीं. इसके साथ ही अन्य कृतिम उपकरण भी वहां मंगवाए गए थे.
वहीं छोटे उपकरण पाली को सभी ब्लॉक स्तर पर भेज दिया गया. लेकिन एलिम्को की ओर से 500 साइकिलें ब्लॉक स्तर पर नहीं पहुंचाई गईं. जिसके बाद पिछले 1 वर्ष से यह सभी ट्राईसाईकिलें समाज कल्याण विभाग के हॉस्टल परिसर में पड़ी हैं. खुले में पड़ी ट्राई साइकिलों पर पूरी तरह से जंग लग चुकी है. दिव्यांगों को ये उपकरण बांटने के लिए एलिम्को के साथ पाली का जिला प्रशासन भी शामिल था. लेकिन प्रशासन की ओर से भी ट्राई साइकिल पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया.
पढ़ें: आगामी 15 दिन में घोषित हो सकती है बिजली की नई Tariff...
वहीं इस बात पर अधिकारियों का कहना है कि एलिम्को की ओर से जब इन्हें एसेंबल करके तैयार किया जाएगा, तभी इनका विपरण हो सकता है. साथ ही इन्हें चिन्हित दिव्यांगों के अनुसार ब्लाक स्तर पर भिजवाया जाएगा. लेकिन एलिम्को इन पर ध्यान नहीं दे रहा है और ये पिछले 1 साल से परिसर में ही जगह घेरे हुई हैं.