मारवाड़ जंक्शन (पाली). कोरोनो महामारी के देखते हुए पुणे से रविवार को 2 स्पेशल श्रमिक ट्रेन से 2 हजार प्रवासियों को लेकर जिले के मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पहुंची. मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह निर्देशन में इन स्पेशल ट्रेनों के पहुंचने पर सभी यात्रियों का सोशल डिस्टेंस के साथ स्वास्थ्य परीक्षण और स्केनिंग कर यात्रियों को अल्पाहार दिया गया. इसके बाद सभी श्रामिकों को रोडवेज की विशेष बसों द्वारा उनको घरों की ओर रवाना करवाया गया.
बता दें, कि रविवार सुबह 4 बजे से प्रशासन मुस्तैद और तैनात रहा. तय समय से 7 घंटा देरी से पहुंची ट्रेन में आए सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको रोडवेज बसों द्वारा घरों की ओर रवाना करवाया गया. सुबह से ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय थाना पुलिस पूरी तरह मुस्तैद व्यवस्था में लगी रही. सोजत वृताधिकारी हेमन्त कुमार, मारवाड़ थानाधिकारी गोपाल बिश्नोई, जीआरपी थाना अधिकारी करण सिंह के नेतृत्व में यात्रियों को सोशल डिस्टेंस रखते हुए सावधानी पूर्वक उनके घरों की ओर रवाना करवाया गया.
पढ़ेंः #Viral_Video: जमीनी विवाद में महिला की सड़क पर बेरहमी से पिटाई
इस दौरान मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, पाली परिवहन अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. जिले का एकमात्र मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना का कहर ज्यादा होने की वजह से प्रशासन पूर्णतः सजग और सावधान रहा और सोशिल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया.