पाली. जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के हाईवे पर चैनपुरा सरहद में असंतुलित होकर एक ट्रेलर डिवाइडर से उछल कर दूसरी लेन पर आ गया. दूसरे लेन पर इस ट्रेलर की भिडंत सामने से आ रहे दूसरे ट्रेलर से हो गई.
इस हादसे के बाद ट्रेलर में आग लग गई. कुछ ही सेकंड में आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर को केबिन से निकलने का मौका तक नहीं मिला. देखते-देखते केबिन आग का गोला बन गया. इस आग में ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जल गया.
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे एक तरफा करवा कर यातायात सुचारू कराया. फिलहाल मृतक चालक की पहचान नहीं हो पाई है. सांडेराव थाना प्रभारी शरजील मलिक ने बताया कि जलने वाले की पहचान की जा रही है. प्राथमिक जांच में में ड्राइवर की जली हुई बॉडी मिली है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
बाड़मेर के पचपदरा में हुआ था भीषण हादसा
सड़क दुर्घटना के बाद वाहन में आग लगने का मामला 10 नवंबर को बाड़मेर के पचपदरा से सामने आया था. इस दिल दहलाने वाले सड़क हादसे में बस और टैंकर की भिंड़त के बाद बस में आग लग गई थी, जिसकी जद में बस में सफर कर रहे यात्री आ गए थे. हादसे में 12 यात्रियों की जलकर मौत हो गई थी.