ETV Bharat / state

पाली: बाली में तीन और बांध छलकने को तैयार, कई बांध भरे - बाली में बांधों में पानी

पाली के बाली में तीन और सिंचाई बांध लबालब होने के निकट पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घण्टों में सादड़ी के रणकपुर बांध पर 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

pali news, dams, dams filled with water
बाली में तीन और बांध लबालब के निकट
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:08 PM IST

बाली (पाली). जिले के देसूरी ब्लॉक में तीन और सिंचाई बांध लबालब होने के निकट पहुंच गया है. क्षेत्र में पिछले दिनों रणकपुर, सेली की नाल और राजपुरा बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घण्टों में सादड़ी के रणकपुर बांध पर 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता गोविंद सोतवाल द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार काणा बांध में 22 फीट, मुठाणा बांध में 10.10 फीट, घोडाधड़ा बांध में 8 फीट, जूणा मालारी बांध में 15.90 फीट, हरिओम सागर बांध में 31 फीट और केसूली बांध में 9.20 फीट जल स्तर हो चुका है.

बाली में तीन और बांध लबालब के निकट

वहीं काणा बांध महज 2 फीट, जूणा मालारी बांध 1.60 फीट और केसूली बांध 1.80 फीट ही खाली रह गए हैं. ये बांध अब लबालब होने वाले हैं, जबकि मुठाणा बांध अभी 4.90 फीट, घोडाधड़ा बांध 7 फीट और हरीओम सागर 10 फीट खाली है. जिन्हें पूर्ण भराव क्षमता पाने में वक्त लग सकता है.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा दावा, 'जन घोषणा पत्र के 85 फीसदी बिंदुओं को डेढ़ साल के अंदर किया पूरा'

इसी तरह से पिछले 24 घण्टों में रणकपुर बांध पर 97 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. इसी तरह से काणा बांध पर 41 मिलीमीटर और मुठाणा बांध पर पर 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि देसूरी तहसील कार्यालय पर 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यहां अब तक कुल 638 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

बाली (पाली). जिले के देसूरी ब्लॉक में तीन और सिंचाई बांध लबालब होने के निकट पहुंच गया है. क्षेत्र में पिछले दिनों रणकपुर, सेली की नाल और राजपुरा बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घण्टों में सादड़ी के रणकपुर बांध पर 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता गोविंद सोतवाल द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार काणा बांध में 22 फीट, मुठाणा बांध में 10.10 फीट, घोडाधड़ा बांध में 8 फीट, जूणा मालारी बांध में 15.90 फीट, हरिओम सागर बांध में 31 फीट और केसूली बांध में 9.20 फीट जल स्तर हो चुका है.

बाली में तीन और बांध लबालब के निकट

वहीं काणा बांध महज 2 फीट, जूणा मालारी बांध 1.60 फीट और केसूली बांध 1.80 फीट ही खाली रह गए हैं. ये बांध अब लबालब होने वाले हैं, जबकि मुठाणा बांध अभी 4.90 फीट, घोडाधड़ा बांध 7 फीट और हरीओम सागर 10 फीट खाली है. जिन्हें पूर्ण भराव क्षमता पाने में वक्त लग सकता है.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा दावा, 'जन घोषणा पत्र के 85 फीसदी बिंदुओं को डेढ़ साल के अंदर किया पूरा'

इसी तरह से पिछले 24 घण्टों में रणकपुर बांध पर 97 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. इसी तरह से काणा बांध पर 41 मिलीमीटर और मुठाणा बांध पर पर 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि देसूरी तहसील कार्यालय पर 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यहां अब तक कुल 638 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.