पाली. टिड्डियों ने पूरे राजस्थान में आतंक मचाया हुआ है. प्रदेश का पाली जिला भी इससे अछूता नहीं है. यहां के किसानों ने खरीफ की फसल की बुवाई कर दी है, लेकिन अब इन फसलों के ऊपर भी टिड्डियां घात लगा चुकी हैं. टिड्डियों ने अब पाली के खेतों में अपने अंडे देने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में कृषि विभाग की चिंता और भी बढ़ चुकी है. पाली के कई खेतों से वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें किसानों के खेतों में टिड्डियों द्वारा दिए गए अंडे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं.
कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो पाली में अब तक टिड्डियों ने 3614 हेक्टेयर जमीन पर उगाई फसलों नुकसान पहुंचाया है. इसके बाद भी किसानों द्वारा खरीफ की बुवाई की फसल अभी भी जारी है. जिलेभर में टिड्डी लगातार हवाओं की दिशा के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में अपना हमला कर रही हैं. टिड्डी दल अलग-अलग समूह में बैठकर किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है.
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाली में इस बार खरीफ की फसल पर टिड्डियों का खतरा ज्यादा रहने वाला है. इसको लेकर अब कृषि विभाग की ओर से सभी ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा टिड्डी दल को नष्ट करने के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाएंगे. अब कृषि विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती टिड्डियों द्वारा ठहराव के समय खेतों में अंडे देने की है. कृषि विभाग इन अंडों को भी नष्ट करने के लिए प्रयास करता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें : सीकरः टिड्डी की रोकथाम को लेकर कृषि आयुक्त ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कृषि विभाग की ओर से इस बार पाली जिले में 5 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर बुवाई का लक्ष्य है, लेकिन टिड्डियों द्वारा हो रहे इस हमले से यह लक्ष्य प्रभावित होता भी नजर आ रहा है. हालांकि कृषि विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वीडियो को खरीफ की फसल के खड़े होने से पहले ही नष्ट कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक विभाग के पास इतने संसाधन उपलब्ध नहीं होने से 3 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर टिड्डियों ने फसलों को नष्ट कर दिया है. ऐसे में अब एक बार फिर से कृषि विभाग और अन्नदाता दोनों की चिंता बढ़ गई है.