मारवाड़ जंक्शन (पाली). लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मारवाड़ जंक्शन के पांचेटिया गांव की सरपंच खुद गरीबी में जीवन जी रही हैं, लेकिन बावजूद इसके वो भामाशाहों की मदद से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रही हैं.
पांचेटिया गांव का डोलामाताजी युवा ग्रुप जरूरतमंदों की मदद के लिए लोगों से चंदा इकट्ठा कर रहा है. इसी ग्रुप की मदद से सरपंच ने ग्राम पंचायत के 70 घरों में राशन सामग्री का वितरण किया. सरपंच के हौसले को देखकर कई भामाशाह और समाज सेवी सरपंच इंद्रा देवी के साथ जुड़ कर पांचेटिया ग्राम पंचायत के गावों में गरीबों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई.
पढ़ें- जयपुर में बुजुर्गों के लिए 'देवदूत' बनी 'शेयरिंग केयरिंग' हेल्पलाइन, खुश होकर दे रहे आशीर्वाद
बता दें कि सरपंच इंदिरा मेघवाल खुद गरीब परिवार से संबंध रखती हैं. कच्चे घर में रहने वाली सरपंच इंदिरा को अभी तक ना तो आवासीय योजना का लाभ मिला और ना ही शौचालय के रुपये मिले हैं. इसके अलावा गरीबों के लिए मिलने वाली उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा का लाभ भी नहीं मिला है. साथ ही उनका नाम बीपीएल सूची में भी शामिल नहीं है.
पढ़ें- स्पेशल: प्रशासन से नहीं मिली कोई भी मदद तो एक किन्नर बनी जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा
सरपंच इंदिरा लकड़ी जलाकर ही भोजन पकाकर अपने साथ पति और दो बच्चों का पेट भर रही हैं. पांचेटिया सरपंच इंदिरा देवी के पति चम्पालाल खुद कारीगर का काम करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनका काम बंद हो गया है. जिससे परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पंचायत चुनाव में इंदिरा देवी ने ग्राम पंचायत पांचेटिया से सरपंच के लिए खड़े हुए सात प्रत्याशियो को पीछे छोड़ते हुए 682 वोटों के साथ जीत हासिल की थी.