पाली. कोरोना संक्रमण को देखे हुए एक बार फिर से सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नई गाइडलाइन में आने वाले विवाह सीजन में लोगों की भीड़ कम करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस नई गाइडलाइन के साथ ही टेंट व्यवसाई और शादी समारोह से जुड़े हुए व्यवसाय के रोजगार पर फिर से संकट मंडरा गया है.
पिछले साल के नुकसान को अभी तक यह व्यवसाई भरपाई नहीं कर पाए हैं और इस बार इस शादी के सीजन के साथ ही उम्मीद बांधी थी कि एक बार फिर से वो अच्छी कमाई करेंगे. लेकिन सरकार की नई लाइन में उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
इसी के चलते हुए गुरुवार को सभी टेंट एसोसिएशन से जुड़े व्यवसायियों ने सरकार की नई गाइडलाइन को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने विरोध जताया. जिसमें विवाह समारोह में लोगों की संख्या 100 होगी.
कोरोना काल के चलते गत वर्ष लॉकडाउन के बाद से ही इन सभी टेंट व्यवसाय का रोजगार पूरी तरह से खत्म हो गया था. लॉकडाउन खुलने के बाद भी सरकार की गाइडलाइन में विवाह समारोह में संख्या काफी कम होने से उनका रोजगार पूरी तरह से गति नहीं पकड़ पाया था. वैक्सीन आने के बाद टेंट व्यवसाय ने उम्मीद लगाई थी कि इस बार शादी के सीजन में अपने पुराने नुकसान की भरपाई कर लेंगे. लेकिन हाल ही में देश में बढ़े संक्रमण और उसके बाद जारी की गई गाइडलाइन ने इन्हें फिर से सकते में डाल दिया है.
पढ़ें- पाली में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 48 घंटे में सामने आए 126 मरीज, दूसरी लहर में पहली मौत
इन व्यवसाइयों का विरोध है कि देश में जिस प्रकार से चुनावी रैलियां हो रही है और जब नेताओं के नेतृत्व में लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठी की जा रही है वहां कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं हो पा रही है. लेकिन जब लोगों के रोजगार की बात आ रही है तो वहां सख्ती से इस गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.