पाली. शहर सहित जिलेभर में गर्मी ने अपना सितम फिर से जारी कर दिया है.पिछले 10 दिनों से पाली में तापमान का पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार दोपहर को पाली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस मापा गया. सुबह से ही चिलमिलती धूप के चलते लोग अपने घरों में ही नजर आए.
सड़कें पूरी तरह से सूनसान रही. शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला क्षेत्र सूरजपोल भी पूरी तरह से सूनसान नजर आया और नाममात्र के लोगों की आवाजाही दिखी. जिले में बढ़ रहे लगातार तापमान को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखने की हिदायत दे रहा है.
बता दें कि पाली में पिछले 10 दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मई माह में पाली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन 10 दिन पहले पाली और आसपास के क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश के चलते तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन उस बारिश के थमने के बाद एक बार फिर से गर्मी अपने कड़े रुख में आ गई और तापमान 1 बार फिर से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.
पढ़ेंः पाली: सीमेंट फैक्ट्री की यूनिट 8 में लगी भीषण आग
यहां के लोग अब बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जिससे बारिश के बाद मौसम सुहाना हो सके और लोगों को गर्मी से निजात मिल सके. मौसम विभाग की साइट की माने तो पाली में गर्मी के हालात आगामी 3 से 4 दिन तक इसी प्रकार से रहने वाले हैं.