पाली. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद अभिषेक चौधरी मंगलवार को पहली बार पाली आए. वे प्रदेश भर में छात्र जनचेतना रैली चला रहे हैं. इसी रैली के तहत वे मंगलवार को पाली पहुंचे.
उनकी रैली का पाली जिले के सभी स्थानों पर धूमधाम से स्वागत किया गया. रैली में एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं कई युवा नेता भी शामिल हुए. मंगलवार को उनकी बैठक पाली जिला मुख्यालय पर कांग्रेस भवन में आयोजित हुई. जहां पाली जिले के सभी युवा नेता मौजूद रहे.
उन्होंने युवाओं से राजनीति में आगे आने आने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि आने वाला भविष्य और राजनीति युवाओं के हाथ ही होगी और युवा जब राजनीति में भाग लेंगे तभी आगे बढ़ेंगे. छात्र जनचेतना रैली के तहत एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के पाली आगमन पर उनकी अगुवाई कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई ने की.
उनका छात्र सम्मेलन कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया. जिसमें छात्र राजनीति से उभर कर कांग्रेस की राजनीति में शामिल हुए कई जनप्रतिनिधि भी कांग्रेस भवन में मौजूद रहे. सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में राजनीति छात्र जीवन से शुरू करने की बात बताई.