ETV Bharat / state

मां के हत्यारे निकले पुत्र और बहू, गृह क्लेश और चरित्र पर उंगली उठाने पर की हत्या

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 11:38 PM IST

अपनी मां की हत्या की झूठी कहानी बता दो दिन तक धरना प्रदर्शन करने वाला पुत्र और उसकी पत्नी ही मां के हत्यारे निकले हैं. पुलिस ने संदेह होने पर पुत्र व बहू को दस्तयाब कर पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने हत्या का जुर्म कबूल कर (son and daughter in law murdered mother in Pali) लिया. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने गृह क्लेश और बहू के चरित्र लांछन के चलते वृद्धा की हत्या की थी.

Son and daughter in law murdered mother in Pali
मां के हत्यारे निकले पुत्र और बहू

पाली. गृह क्लेश व पुत्रवधु के चरित्र लांछन की बात को लेकर सास को रास्ते से हटाने के लिए पुत्र व पुत्रवधु ने मां की हत्या कर (son and daughter in law murdered mother in Pali) दी. गत 7 मार्च को एक वृद्धा की लाश गांव कराड़ी की सरहद पर मिली थी. जब पुत्र व पुत्रवधु से गहनता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार लिया. हत्या करने बाद पुत्र ने खुद ही थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई. झूठी कहानी बनाकर दो दिन धरना प्रदर्शन किया.

जिला पुलिस अधीक्षक पाली राजन दुष्यन्त ने बताया कि 7 मार्च को पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन को सूचना मिली कि ग्राम कराड़ी की सरहद में एक वृद्धा पोनीदेवी नायक की लाश मिली है. सूचना पर थानाधिकारी मोहनसिंह मय पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन मौके पर पहुंचे. मौके पर एमओबी, एफएसएल, डॉग स्क्वायड व साईबर सेल टीम पहुंची. घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. घटना की गंम्भीरता को देखते हुए जिला स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. विभिन्न पहलुओं की गहनता से जांच के निर्देश दिए गए एवं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई.

मां के हत्यारे निकले पुत्र और बहू

पढ़ें: राजस्थान : रिश्तों का कत्ल...इकलौते बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

मौके से संकलित साक्ष्यों से वृद्धा के पुत्र उकाराम नायक और बहू ममता देवी नायक का आचरण एवं व्यवहार संदेहास्पद लगा. इस पर उन्हें दस्तयाब कर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार लिया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य सबूत बरामदगी के प्रयास जारी हैं.

पाली. गृह क्लेश व पुत्रवधु के चरित्र लांछन की बात को लेकर सास को रास्ते से हटाने के लिए पुत्र व पुत्रवधु ने मां की हत्या कर (son and daughter in law murdered mother in Pali) दी. गत 7 मार्च को एक वृद्धा की लाश गांव कराड़ी की सरहद पर मिली थी. जब पुत्र व पुत्रवधु से गहनता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार लिया. हत्या करने बाद पुत्र ने खुद ही थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई. झूठी कहानी बनाकर दो दिन धरना प्रदर्शन किया.

जिला पुलिस अधीक्षक पाली राजन दुष्यन्त ने बताया कि 7 मार्च को पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन को सूचना मिली कि ग्राम कराड़ी की सरहद में एक वृद्धा पोनीदेवी नायक की लाश मिली है. सूचना पर थानाधिकारी मोहनसिंह मय पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन मौके पर पहुंचे. मौके पर एमओबी, एफएसएल, डॉग स्क्वायड व साईबर सेल टीम पहुंची. घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. घटना की गंम्भीरता को देखते हुए जिला स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. विभिन्न पहलुओं की गहनता से जांच के निर्देश दिए गए एवं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई.

मां के हत्यारे निकले पुत्र और बहू

पढ़ें: राजस्थान : रिश्तों का कत्ल...इकलौते बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

मौके से संकलित साक्ष्यों से वृद्धा के पुत्र उकाराम नायक और बहू ममता देवी नायक का आचरण एवं व्यवहार संदेहास्पद लगा. इस पर उन्हें दस्तयाब कर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार लिया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य सबूत बरामदगी के प्रयास जारी हैं.

Last Updated : Mar 14, 2022, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.