पाली. मौसम ने एक बार फिर से पलटवार किया है. तेज हवाओं के कारण एक बार फिर से हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने पूरे जिले को चपेट में ले लिया है. सर्दी का सितम ऐसा है, कि लोगों की अचानक से फिर दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है. 3 दिन में शीत लहर ने पारा काफी नीचे गिरा दिया है.
लगातार तीसरे दिन पाली जिले में न्यूनतम पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस पर अटका हुआ है, वहीं दिन का तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 4 से 5 दिनों तक पाली में सर्दी के सितम इसी तरह से रहने वाले हैं.
यह भी पढ़े: Jaipur IT Raid: ज्वेलरी कारोबारियों के Code Word में उलझी आयकर विभाग की टीम
मौसम विभाग की साइड की माने तो पाली जिले में न्यूनतम तापमान की माने तो अधिकतम तापमान पिछले 3 दिन से 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है. दिन का तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. जिस प्रकार से पाली में दिन के समय अचानक से हल्की फुल्की धूप खेल रही है. उसी तरह पाली के तापमान में भी गिरावट महसूस की जा रही है. शहर में तापमान गिरने की शुरुआत 24 जनवरी से हुई थी. तब न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था. उत्तर में हुई बर्फबारी से तापमान गिरने लगा और ठिठुरन बढ़ने लगी है. तब तक पर जिले में न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.