मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के राणावास में स्थित महावीर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राणावास में आयोजित ब्लॉक स्तरीय 10 दिवसीय आत्मरक्षा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विधायक खुशवीर सिंह जोजावर के सामने सभी संभागियों ने जूडो, कराटे के पंच, किक बॉक्सिंग, लकड़ी से वार और महिलाओं ने अपनी आत्मरक्षा से संबंधित कई प्रकार की तकनीकों का प्रदर्शन कर सभी आगंतुक अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने कहा कि वर्तमान में हो रही घटनाओं का जो भय चारों तरफ फैला हुआ है. जिसका इस प्रकार के सरकार द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से विद्यालय की बालिकाओं और समाज में रहने वाली आसपास की महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों में अपनी स्वयं की रक्षा करने का आत्मविश्वास मिलेगा और आत्मनिर्भर बनेगी.
पढ़ेंः पाली: राणकपुर फेस्टिवल में दो लोगों की जान पर बनी घुड़सवारी, अनहोनी टली
इससे भविष्य में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और अपराधों में कमी आएगी. उन्होंने एनपीएस की जगह ओपीएस लागू करने का समर्थन करते हुए इस बात को विधानसभा में ले जाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से ओपीएस लागू कराने में पुरजोर प्रयास करने का भरोसा दिलाया.
प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षक मीनाक्षी शर्मा, नंदू कुमारी, अब्दुल सलीम, पठान की देखरेख में संभागियों ने आत्मरक्षा के वार और बचाव के गुर सीखें. इस अवसर पर शिविराघिपति कुमुद चौहान शिविर प्रशिक्षण प्रभारी रणवीर सिंह जैतावत की देखरेख में शिविर की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाई.
पढ़ेंः फेस्टिवल के दूसरे दिन की शुरुआत में जीवंत हो उठी राजस्थानी संस्कृति
इस अवसर पर भामस जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, गिरी सुमेल समिति अध्यक्ष हनुमान सिंह, इन्द्र सिंह, ताराचंद जैन, डॉ. हापुराम रेगर, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, सोहन सिंह सोलंकी, छैल सिंह, परमवीर सिंह, रमेश चंद्र, जीवाराम सेन और भेरु लाल माली ने योगदान दिया. इस कार्यक्रम में संभागी के रूप में विक्रम सिंह जैतावत, चंद्रपाल गोयल,पल्लवी चौहान कार्यक्रम संचालन अब्दुल सलीम पठान ने किया.