मारवाड़ जंक्शन (पाली). कस्बे के मुक्तिधाम के पास शनिवार देर रात सोजत से महिला सहित 9 लोगों को अज्ञात लोगों ने मारवाड़ जंक्शन में छोड़ दिया. सभी लोग आउंवा रोड से रोडवेज बस स्टेंड के पास आए, जहां लोगों ने इन्हें देखकर समाजसेवी जगदीश डी गहलोत के माध्यम से पुलिस को सूचना दी.
बता दें, कि घटना की जानकारी मिलने पर मारवाड़ जंक्शन पुलिस के हेड कांस्टेबल छोटेलाल और सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने इन 9 लोगों से पूछताछ की तो बताया गया, कि अज्ञात वाहन से इन्हें मारवाड़ जंक्शन छोड़ा गया है. इन लोगों ने बताया, कि इन्हें सोजत रोड के एक स्कूल में रखा गया था. जिन्हें शनिवार रात को मारवाड़ जंक्शन छोड़ा गया. इन लोगों को रात्रि में इस प्रकार से घूमते हुए देख ग्रामीण लाठियां लेकर घर से बाहर निकल गए जिन्हें पुलिस ने समझाइश कर पुनः घर मे भेज गया.
पढ़ेंः जयपुरः पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 जगह से 100 लीटर हथकड़ शराब की जब्त
वहीं, पुलिस ने इन लोगों की अस्पताल में जांच करवाई, जिसके बाद मारवाड़ जंक्शन के सरकारी विद्यालय में इन्हें रुकवाया गया. रविवार को सुबह ब्लॉक चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में डॉ. मुकेश ने सभी 9 लोगों की मेडिकल जांच की. इस मामले के लेकर जंक्शन उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने सोजत एसडीएम से बात करके मामले से अवगत करवाया.