पाली. जिले में टीकाकरण की दूसरी डोज का प्रथम चरण शुक्रवार को शुरू हो चुका है. इसके तहत शुरुआत फ्रंटलाइन में रहे कर्मचारियों से की गई है. शुक्रवार को पाली जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के परिसर में कर्मचारियों को टीकाकरण के दूसरे डोज लगाए गए. जिस प्रकार से टीकाकरण के पहले डोज लगे थे और जो कर्मचारियों में डर व्याप्त था. वह दूसरे चरण में कहीं भी नजर नहीं आया.
इस बार कर्मचारियों ने उत्साह से इस टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लिया और हर उम्र के कर्मचारियों ने आगे होकर टीकाकरण के दूसरे डोज लगवाएं. टीकाकरण के दूसरे डोज की शुरुआत अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी की ओर से टीका लगाकर की गई.
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार टीकाकरण के दूसरे देश के प्रथम चरण के तहत शुक्रवार को पाली जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. टीकाकरण को लेकर अधिकारियों की ओर से पहले ही सभी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की कर दी गई थी. साथ ही जिस प्रकार से प्रथम चरण के दौरान कर्मचारियों ने टीकाकरण में उदासीनता दिखाई थी और पाली अपने लक्ष्य से पिछड़ा था.
पढ़ें- पाली के पड़ोसी जिलों में कोरोना ने फिर पसारे पांव, प्रशासन अलर्ट
उसके बाद अधिकारियों ने कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किया. जिसका नतीजा दूसरे चरण में साफ तौर पर देखने को मिला. कर्मचारियों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देख अधिकारियों ने इस बार पाली में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीदें लगाई है.