ETV Bharat / state

सुमेरपुर के मुख्य बाजार में औचक कार्रवाई, प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की 50 फिरकियां जब्त - चाईनीज मांझे की 50 फीरकियां जब्त

पाली में उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिंह और अधिशासी अधिकारी योगेश आचार्य के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य बाजार स्थित विभिन्न दुकानों से अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने चाईनीज मांझे के 3 कट्टे जब्त किए गए. जिसमें करीब 50 फिरकियों में चाईनीज मांझा मिला.

सुमेरपुर के मुख्य बाजार से चाईनीज मांझा जब्त,  Chinese manjah seized Sumerpur , 3 bags seized by Chinese manjha,  चाईनीज मांझे की 50 फीरकियां जब्त
चाईनीज मांझे की 50 फीरकियां जब्त
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:23 PM IST

(सुमेरपुर) पाली. सुमेरपुर में अवैध तरीके से दुकानों पर बिक रहे प्रतिबंधित चाईनीज मांजे के 3 कट्टे जब्त किए गए. उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिंह और अधिशासी अधिकारी योगेश आचार्य के निर्देश पर गुरूवार को मुख्य बाजार स्थित विभिन्न दुकानों से अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने चाईनीज मांझे के 3 कट्टे जब्त किए गए. जिसमें करीब 50 फिरकियों में चाईनीज मांझा मिला.

चाईनीज मांझे की 50 फीरकियां जब्त

ईओ आचार्य ने बताया कि पिछले काफी दिनों से चाईनीज मांझे बेचने की खबर आ रही थी. चाईनीज मांझे के इस्तेमाल से मूक पक्षी इसका शिकार होकर काल का ग्रास बन रहे थे. इसी को देखते हुए अतिक्रमण निरोधक प्रभारी यशवंत परिहार को बाजार में बिक रहे चाईनीज मांझे की जब्ती के निर्देशन दिए.

जिस पर एसआई यशवंत परिहार मय दल ने मुख्य बाजार स्थित चाईनीज मांझा बेचने वाली 5 दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया. विभिन्न दुकानों से करीब 3 कट्टों में 50 प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की फिरकियां जब्त की गई. साथ ही विक्रेताओं को चाईनीज मांझा नही बेचने के लिए पाबंद भी किया.

पढ़ेंः पाली : मारवाड़ जंक्शन में अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, 4 महिलाओं समेत 14 की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि यदि कोई विक्रेता दुबारा चाईनीज मांझा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ईओ आचार्य ने बताया कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझा पर्यावरण, पक्षियों के साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है. चाईनीज मांझे से कई लोगों के गले कटने से उनका जीवन खतरे में पड़ जाता हैं.

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझा रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की जब्ती की कार्रवाई में यसवन्तल परिहार, हल्का जमादार विनोद चावरियां, पृथ्वीसिंह, प्रकाश एल, केशव प्रकाश, विनोद, किकाराम, लाडुराम, तुलसाराम सहित पालिका कार्मिक मौजूद रहें

(सुमेरपुर) पाली. सुमेरपुर में अवैध तरीके से दुकानों पर बिक रहे प्रतिबंधित चाईनीज मांजे के 3 कट्टे जब्त किए गए. उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिंह और अधिशासी अधिकारी योगेश आचार्य के निर्देश पर गुरूवार को मुख्य बाजार स्थित विभिन्न दुकानों से अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने चाईनीज मांझे के 3 कट्टे जब्त किए गए. जिसमें करीब 50 फिरकियों में चाईनीज मांझा मिला.

चाईनीज मांझे की 50 फीरकियां जब्त

ईओ आचार्य ने बताया कि पिछले काफी दिनों से चाईनीज मांझे बेचने की खबर आ रही थी. चाईनीज मांझे के इस्तेमाल से मूक पक्षी इसका शिकार होकर काल का ग्रास बन रहे थे. इसी को देखते हुए अतिक्रमण निरोधक प्रभारी यशवंत परिहार को बाजार में बिक रहे चाईनीज मांझे की जब्ती के निर्देशन दिए.

जिस पर एसआई यशवंत परिहार मय दल ने मुख्य बाजार स्थित चाईनीज मांझा बेचने वाली 5 दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया. विभिन्न दुकानों से करीब 3 कट्टों में 50 प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की फिरकियां जब्त की गई. साथ ही विक्रेताओं को चाईनीज मांझा नही बेचने के लिए पाबंद भी किया.

पढ़ेंः पाली : मारवाड़ जंक्शन में अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, 4 महिलाओं समेत 14 की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि यदि कोई विक्रेता दुबारा चाईनीज मांझा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ईओ आचार्य ने बताया कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझा पर्यावरण, पक्षियों के साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है. चाईनीज मांझे से कई लोगों के गले कटने से उनका जीवन खतरे में पड़ जाता हैं.

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझा रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की जब्ती की कार्रवाई में यसवन्तल परिहार, हल्का जमादार विनोद चावरियां, पृथ्वीसिंह, प्रकाश एल, केशव प्रकाश, विनोद, किकाराम, लाडुराम, तुलसाराम सहित पालिका कार्मिक मौजूद रहें

Intro:सुमेरपुर के मैन बाजार से प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बेचने वाले विक्रेताओ से चाईनीज मांझे की 50 फीरकियां जब्त कर नही बेचने के लिए पाबंद कियाBody:सुमेरपुर में अवैध तरीके से दुकानो पर बिक रहे प्रतिबंधित चाईनीज मांजे की जब्ती को लेकर उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिंह एवं अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य के निर्देश पर गुरूवार को मुख्य बाजार स्थित विभिन्न दुकानो से अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने चाईनीज मांझे के 3 कट्टे जब्त किए गए जिसमें करीब 50 फिरकियो में चाईनीज मांझा मिला। ईओ आचार्य ने बताया कि पिछले काफी दिनो से चाईनीज मांझे बेचने की खबर आ रही थी जिससे मुक पक्षी उक्त डोर का शिकार होकर काल का ग्रास बन रहे थे। इसी को देखते हुए अतिक्रमण निरोधक प्रभारी यशवंत परिहार को बाजार में बिक रहे चाईनीज मांझे की जब्ती के निर्देशन दिए। जिस पर एसआई यशवंत परिहार मय दल ने मुख्य बाजार स्थित चाईनीज मांझा बेचने वाली 5 दुकानो पर आकस्मिक निरीक्षण कर जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया। विभिन्न दुकानो से करीब तीन कट्टो में 50 प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की फिरकियां जब्त की गई एवं विक्रेताओ को चाईनीज मांझा नही बेचने के लिए पाबंद किया। उन्होने बताया कि यदि कोई विक्रेता दुबारा चाईनीज मांझा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईओ आचार्य ने बताया कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझा पर्यावरण, पक्षियो के साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा हैं। चाईनीज मांझे से कईयों के गले कटने से उनका जीवन खतरे में पडा हैं। उन्होने बताया कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझा रखने वाले दुकानदारो के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की जब्ती की कार्रवाई में यसवन्तल परिहार, हल्का जमादार विनोद चावरियां, पृथ्वीसिंह, प्रकाश एल, केशव प्रकाश, विनोद, किकाराम, लाडुराम, तुलसाराम सहित पालिका कार्मिक मोजूद रहें।

बाईट- योगेश आचार्य, अधिशाषी अधिाकारी नगरपालिका, सुमेरपुर

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.