पाली. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते स्थितियां काफी बदतर होती जा रही है. जहां कुछ दिन पहले जिले में वैक्सीन खत्म हो गई थी. वहीं अब पाली के बड़े अस्पतालों में रोगियों की जान बचाने के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन नहीं बचे हैं. इसके चलते चिकित्सा विभाग की ओर से सरकार को सूचना दे दी गई है.
उम्मीद है कि शनिवार शाम तक पाली में यह इंजेक्शन पहुंच जाएंगे. इधर शुक्रवार देर शाम तक की बात करें तो पाली जिले में कोरोना संक्रमण के चलते दो और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं जिले में 154 में संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इधर वीकेंड कर्फ्यू के चलते जिले भर में पुलिस की ओर से इसकी पालना के लिए शक्ति भी की जा रही है.
जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14,306 हो चुकी है. इधर अब तक पाली जिले में 199 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं. पाली में लगातार बढ़ रही संख्या के चलते पिछले 10 दिनों में 859 संक्रमित मरीज के केस एक्टिव है. इधर पाली जिले में मरीजों की रिकवरी रेट घट कर 93.90 प्रतिशत हो चुकी है. पाली में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के चलते अस्पताल में बेड भी कम पड़ रहे हैं. एडीएम चंद्रभान सिंह भाटी ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में 3 वार्ड दो के 34 बेड और संक्रमित मरीजों के लिए बढ़ाएं हैं.