ETV Bharat / state

पाली : दिन में पारा पहुंचा 40 डिग्री, रात में बूंदा बांदी ने दी उमस से राहत

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:21 AM IST

पाली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. शनिवार शाम को बादलों की लुका-छिपी के बाद बूंदा बांदी शुरू हुई. जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे खिल उठे.

rajasthan weather news, pali latest news, पाली की खबर, राजस्थान मानसून की खबर
पाली में हुई बारिश

पाली. जिलेभर में शनिवार रात मानसूनी बादलों ने एक बार फिर से दस्तक दी है. पाली शहर सहित जिले के कई हिस्सों में शनिवार रात को तेज हवाओं के साथ बूंदा बांदी का दौर शुरू हुआ. इससे पिछले कई दिनों से तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों को काफी राहत मिली.

पाली में हुई बारिश

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद किसान अपने खेतों में बुवाई करते भी नजर आ रहे हैं. रविवार सुबह भी पाली में मौसम सुहावना बना रहा. बादलों ने पाली शहर सहित जिले भर में अपना डेरा डाल रखा है, लेकिन हवाओं के चलते अभी बारिश नहीं हो पाई है.

बता दें कि पाली में पिछले 4 दिनों से किसी भी प्रकार की बारिश नहीं हुई है. ऐसे में शनिवार को पाली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस तेज गर्मी के चलते पाली शहर में लोग खासे परेशान थे. उमस के कारण लोग अपने घरों में भी राहत महसूस नहीं कर पा रहे थे. लेकिन शनिवार शाम होते-होते मौसम अचानक से बदला और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पाली में चली हवाओं के बाद बादलों ने अपना डेरा डाला और कई हिस्सों में बूंदा-बूंदी के साथ मौसम सुहावना हो गया.

rajasthan weather news, pali latest news, पाली की खबर, राजस्थान मानसून की खबर
बूंदा बांदी ने उमस से दी राहत

यह भी पढ़ें : कोटा: तेज हवाओं के साथ हुई बरसात, सालों पुराने पेड़ धराशाई

मौसम विभाग मानें तो पाली में मानसून के बादल 6 जुलाई से सक्रिय होंगे. इसके बाद ही पाली में मानसून अपनी गति पकड़ेगा.

पाली. जिलेभर में शनिवार रात मानसूनी बादलों ने एक बार फिर से दस्तक दी है. पाली शहर सहित जिले के कई हिस्सों में शनिवार रात को तेज हवाओं के साथ बूंदा बांदी का दौर शुरू हुआ. इससे पिछले कई दिनों से तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों को काफी राहत मिली.

पाली में हुई बारिश

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद किसान अपने खेतों में बुवाई करते भी नजर आ रहे हैं. रविवार सुबह भी पाली में मौसम सुहावना बना रहा. बादलों ने पाली शहर सहित जिले भर में अपना डेरा डाल रखा है, लेकिन हवाओं के चलते अभी बारिश नहीं हो पाई है.

बता दें कि पाली में पिछले 4 दिनों से किसी भी प्रकार की बारिश नहीं हुई है. ऐसे में शनिवार को पाली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस तेज गर्मी के चलते पाली शहर में लोग खासे परेशान थे. उमस के कारण लोग अपने घरों में भी राहत महसूस नहीं कर पा रहे थे. लेकिन शनिवार शाम होते-होते मौसम अचानक से बदला और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पाली में चली हवाओं के बाद बादलों ने अपना डेरा डाला और कई हिस्सों में बूंदा-बूंदी के साथ मौसम सुहावना हो गया.

rajasthan weather news, pali latest news, पाली की खबर, राजस्थान मानसून की खबर
बूंदा बांदी ने उमस से दी राहत

यह भी पढ़ें : कोटा: तेज हवाओं के साथ हुई बरसात, सालों पुराने पेड़ धराशाई

मौसम विभाग मानें तो पाली में मानसून के बादल 6 जुलाई से सक्रिय होंगे. इसके बाद ही पाली में मानसून अपनी गति पकड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.