पाली. आबकारी विभाग ने शराब की दुकानें आवंटित की हैं. नई शराब की दुकानों की शुरुआत गुरुवार को जिले भर की सभी लोकेशन पर हुई. कई लोकेशन को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन भी शुरू हुआ.
गुरुवार को पाली शहर के भलेलाव रोड पर मोहल्ले के बीच शराब की दुकान खुलने पर लोगों ने विरोध किया. स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान संचालित नहीं होने देने की बात कहते हुए सड़क को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की. लेकिन लोग अड़े रहे.
पढ़ें- बूंदी: शराब की दुकानों के विरोध में महिलाओं ने खोला मोर्चा, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
भालेराव रोड पर कंपोजिट शराब की दुकान आवंटित की गई है. यह शराब की दुकान संचालक ने राईको की ढाणी क्षेत्र में स्थापित की गई है. जहां आसपास लोगों की बसावट है. मोहल्ले वालों का कहना है कि यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा. ऐसे में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. विरोध के चलते गुरूवार को दुकान नहीं खुल पाई.