ETV Bharat / state

पालीः सुमेरपुर में कृषि कानूनों का विरोध, किसानों ने निकाली विरोध रैली - पाली न्यूज

कृषि कानून के विरोध की आग गुरुवार को पाली में भी पहुंच गई. गुरुवार को कांग्रेस के समर्थन में सैकड़ों किसानों ने सुमेरपुर में ट्रैक्टर के साथ विरोधी रैली निकाली. विरोध रैली का नेतृत्व पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने किया. इसके साथ ही इस रैली में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

farmers Protest against agricultural laws, किसानों का प्रदर्शन
किसानों ने निकाली विरोध रैली
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 2:27 PM IST

पाली. केंद्र सरकार की ओर से देश में जारी किए गए कृषि कानून के विरोध की आग गुरुवार को पाली में भी पहुंच चुकी है. गुरुवार को कांग्रेस के समर्थन में सैकड़ों किसानों ने सुमेरपुर में ट्रैक्टर के साथ विरोधी रैली निकाली. विरोध रैली का नेतृत्व पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने किया. इसके साथ ही इस रैली में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

सुमेरपुर में किसानों ने निकाली विरोध रैली

यह रैली सुमेरपुर के कृषि मंडी से शुरू होकर उपखंड कार्यालय तक निकाली गई. इस रैली के बाद किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें किसानों के खिलाफ पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह से रद्द करने की मांग की गई.

यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा, वैक्सीनेशन साइटों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

बता दें, केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए देश में तीन कृषि कानूनों को पारित किया गया था, लेकिन देशभर के किसानों ने इन तीनों कानून को किसानों के हित में नहीं माना और इसके चलते देश भर में इन तीनों कानूनों का लगातार विरोध हो रहे हैं. इसी विरोध के क्रम में गुरुवार को पाली कांग्रेस की ओर से भी सुमेरपुर क्षेत्र में किसान रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने किया. इस रैली को निकालने से पहले सुमेरपुर कृषि मंडी में किसानों की महासभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें करीब 300 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया. साथ ही 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों पर इस विरोध रैली को निकाला गया है.

पाली. केंद्र सरकार की ओर से देश में जारी किए गए कृषि कानून के विरोध की आग गुरुवार को पाली में भी पहुंच चुकी है. गुरुवार को कांग्रेस के समर्थन में सैकड़ों किसानों ने सुमेरपुर में ट्रैक्टर के साथ विरोधी रैली निकाली. विरोध रैली का नेतृत्व पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने किया. इसके साथ ही इस रैली में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

सुमेरपुर में किसानों ने निकाली विरोध रैली

यह रैली सुमेरपुर के कृषि मंडी से शुरू होकर उपखंड कार्यालय तक निकाली गई. इस रैली के बाद किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें किसानों के खिलाफ पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह से रद्द करने की मांग की गई.

यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा, वैक्सीनेशन साइटों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

बता दें, केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए देश में तीन कृषि कानूनों को पारित किया गया था, लेकिन देशभर के किसानों ने इन तीनों कानून को किसानों के हित में नहीं माना और इसके चलते देश भर में इन तीनों कानूनों का लगातार विरोध हो रहे हैं. इसी विरोध के क्रम में गुरुवार को पाली कांग्रेस की ओर से भी सुमेरपुर क्षेत्र में किसान रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने किया. इस रैली को निकालने से पहले सुमेरपुर कृषि मंडी में किसानों की महासभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें करीब 300 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया. साथ ही 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों पर इस विरोध रैली को निकाला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.