ETV Bharat / state

गुरुकुल की तर्ज पर हो रही है इस महाविद्यालय में प्रार्थना

पाली के एक महाविद्यालय में गुरुकुल की तर्ज पर आज भी सुर संगीत के साथ प्रार्थना की जाती है. यहां पर ढोलक और हार्मोनियम के साथ बालिकाएं प्रार्थना गीत-गाती हैं.

गुरुकुल की तर्ज पर प्रार्थना, पाली खबर, pali news, mawar junction pali news, Prayer with music in pali
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 12:45 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के राणावास गांव में बने 'श्री जैन श्रेताम्बर तेरापंथी महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय' में गुरुकुल की तरह आज भी संगीत की धुनों पर प्रार्थना की जाती हैं. यहां पर हार्मोनियम और ढ़ोलक जैसे वाद्य यंत्रों का उपयोग प्रार्थना करने के लिए किया जाता है.

हारमोनियम के साथ यहां होती है प्रार्थना

यहां महाविद्यालय के प्राचार्य जब्बर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बालिकाओं में संगीत के लिए रुचि बनाए रखना उनका उद्देश्य है. साथ ही हमारे संस्कारों को बचाने के लिए यह हमारी एक छोटी सी पहल है. पुरोहित ने कहा कि सुर-ताल की पहचान के उद्देश्य से भी हमने ढोलक और हार्मोनियम पर प्रार्थना करवाना शुरू किया है. इससे बालिकाओं के गायन की शैली में भी सुधार आता है.

मारवाड़ जक्शन पाली खबर, prayer with music in college, pali news, pali latest news, पाली खबर
प्रार्थना करती बालिकाएं

पढे़ं- मारवाड़ जंक्शन की इस नदी में काई जमने से लोग हलकान, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

गौरतलब है कि राजस्थानी संस्कृति से भी आने वाली पीढ़ी को जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है. हार्मोनियम की धुन और ढोलक की थाप से यहां पर हर कोई आनंदित हो जाता है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के राणावास गांव में बने 'श्री जैन श्रेताम्बर तेरापंथी महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय' में गुरुकुल की तरह आज भी संगीत की धुनों पर प्रार्थना की जाती हैं. यहां पर हार्मोनियम और ढ़ोलक जैसे वाद्य यंत्रों का उपयोग प्रार्थना करने के लिए किया जाता है.

हारमोनियम के साथ यहां होती है प्रार्थना

यहां महाविद्यालय के प्राचार्य जब्बर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बालिकाओं में संगीत के लिए रुचि बनाए रखना उनका उद्देश्य है. साथ ही हमारे संस्कारों को बचाने के लिए यह हमारी एक छोटी सी पहल है. पुरोहित ने कहा कि सुर-ताल की पहचान के उद्देश्य से भी हमने ढोलक और हार्मोनियम पर प्रार्थना करवाना शुरू किया है. इससे बालिकाओं के गायन की शैली में भी सुधार आता है.

मारवाड़ जक्शन पाली खबर, prayer with music in college, pali news, pali latest news, पाली खबर
प्रार्थना करती बालिकाएं

पढे़ं- मारवाड़ जंक्शन की इस नदी में काई जमने से लोग हलकान, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

गौरतलब है कि राजस्थानी संस्कृति से भी आने वाली पीढ़ी को जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है. हार्मोनियम की धुन और ढोलक की थाप से यहां पर हर कोई आनंदित हो जाता है.

Intro:Body:मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सोलंकी

गुरुकुल की तर्ज पर इस महाविधालय में आज भी सुर संगीत के साथ ढोलक एंव हार्मोनियम पर होती है प्राथना ।


विधार्थियो में संगीत का ज्ञान एंव संस्कार के उद्देश्य से किया शुरू:-प्राचार्य राजपुरोहित ।।


मारवाड़ जंक्शन:


मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के राणावास गांव में बने श्री जैन श्रेताम्बर तेरापंथी महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुकुल की तर्ज पर आज भी संगीत की धुनों के साथ एंव हार्मोनियम ओर ढोलक सहित वाध यंत्रो की धुन पर प्राथना की जाती है । यहाँ महाविधालय के प्राचार्य जब्बरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बालिकाओ में संगीत के प्रति रुचि बनाये रखने एंव संस्कारो को बनाये रखने के साथ सुर ताल की पहचान के उद्देश्य से हमने प्राथना में गुरुकुल की तर्ज पर ढोलक एंव हार्मोनियम पर प्राथना करवाना शुरू किया है । इससे बालिकाओ के गायन की शैली में भी सुधार आता है साथ ही हमारी राजस्थानी संस्क्रति से भी आने वाली पीढ़ी जुड़ी रहे इस उद्देश्य से यह करवाया जा रहा है । बताया जाता है कि यहाँ महाविधालय में प्रशिक्षण ले रही छात्राध्यापिकाये बड़ी रुचि के साथ हार्मोनियम एंव ढोलक पर प्राथना करती है यही नही बारी बारी से सभी छात्राध्यापिकाये ढोलक एंव हार्मोनियम बजाकर प्राथना के माध्यम से ईश्वर को याद करते है । महाविद्यालय में सुबह के माहौल में स्वर साधना की इस अनूठी पहल के बाद फिजा में गूंजती हार्मोनियम की धुन एंव ढोलक की थाप से हर कोई आनंदित हो जाता है जो दिन भर खुशनुमा माहौल बना रहता है ।

प्रधानाचार्य जबर सिंह राजपुरोहित:
अध्यापिका रंजना पालीवाल
छात्रा ममता देवासी
छात्रा उर्वशी राठौड़
छात्रा किरण कुमारी

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.