ETV Bharat / state

Corona Effect: लॉकडाउन में मजदूरों को नहीं मिल रहा राशन, तो रसद अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन - खाद्य सामग्री

देशव्यापी लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूरों के आगे अपने भरण-पोषण की सबसे बड़ी चुनौती हैं. ऐसे में सरकार ने इन लोगों की जिम्मेदारी का दावा तो किया. लेकिन इन दावों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतर पा रही है. शुक्रवार दोपहर को पाली के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से गरीब महिलाएं खाना नहींं मिलने की शिकायत लेकर रसद अधिकारी के कार्यालय पहुंची और अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पाली की खबर, lockdown
पाली में रसद अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 6:48 PM IST

पाली. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसका पालन किया जा रहा है. इस लॉकडाउन की कई चुनौतियां हैं. पाली जिले में सभी कपड़ा इकाइयां और अन्य कार्य बंद पड़े हैं. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती मजदूर वर्ग के सामने अपने परिवार का पेट पालने की है. ऐसे ही चुनौतियों के बीच प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावों की असली हकीकत शुक्रवार को सामने आई. जहां लोग अपने परिवार का दो वक्त का पेट भरने के लिए खाना नहीं मिलने पर जिला मुख्यालय आ पहुंचे.

पाली में रसद अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन

लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा लगातार सभी क्षेत्रों में खाद्य सामग्री भेजने का दावा किया जा रहा है. लेकिन अभी तक उनके परिवार तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं भेजी गई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से महिलाएं अपनी शिकायत लेकर रसद अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने रसद अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके बाद अधिकारी की मौजूदगी में उन पर खाद्य सामग्री का सभी परिवारों तक नहीं पहुंचाने का आरोप भी लगाया.

पढ़ें: पाली: तबलीगी जमात से आए लोगों के संपर्क में आए 11 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

इसमें से कई महिलाओं ने सीधे तौर पर कहा कि वो लोग मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालती हैं. लेकिन लॉकडाउन की स्थिति के चलते उन्हें मजदूरी नहीं मिल पा रही. ऐसे में प्रशासन के सामने अपने परिवार के दो वक्त का पेट भरने के लिए भोजन मांगना भी उनकी मजबूरी है. लोगों द्वारा करीब 1 घंटे तक विरोध किया गया.उसके बाद उपखंड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने इन सभी से मामले की जानकारी लेकर इनके घरों तक भोजन के किट पहुंचाने के निर्देश दिए.

पाली. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसका पालन किया जा रहा है. इस लॉकडाउन की कई चुनौतियां हैं. पाली जिले में सभी कपड़ा इकाइयां और अन्य कार्य बंद पड़े हैं. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती मजदूर वर्ग के सामने अपने परिवार का पेट पालने की है. ऐसे ही चुनौतियों के बीच प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावों की असली हकीकत शुक्रवार को सामने आई. जहां लोग अपने परिवार का दो वक्त का पेट भरने के लिए खाना नहीं मिलने पर जिला मुख्यालय आ पहुंचे.

पाली में रसद अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन

लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा लगातार सभी क्षेत्रों में खाद्य सामग्री भेजने का दावा किया जा रहा है. लेकिन अभी तक उनके परिवार तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं भेजी गई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से महिलाएं अपनी शिकायत लेकर रसद अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने रसद अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके बाद अधिकारी की मौजूदगी में उन पर खाद्य सामग्री का सभी परिवारों तक नहीं पहुंचाने का आरोप भी लगाया.

पढ़ें: पाली: तबलीगी जमात से आए लोगों के संपर्क में आए 11 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

इसमें से कई महिलाओं ने सीधे तौर पर कहा कि वो लोग मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालती हैं. लेकिन लॉकडाउन की स्थिति के चलते उन्हें मजदूरी नहीं मिल पा रही. ऐसे में प्रशासन के सामने अपने परिवार के दो वक्त का पेट भरने के लिए भोजन मांगना भी उनकी मजबूरी है. लोगों द्वारा करीब 1 घंटे तक विरोध किया गया.उसके बाद उपखंड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने इन सभी से मामले की जानकारी लेकर इनके घरों तक भोजन के किट पहुंचाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.