जैतारण (पाली). जैतारण पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साल भर पहले थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर भगाया. जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि मुख्य आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था.
ये पढ़ें: जयपुरः युवती से दुष्कर्म का मामला, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
जैतारण थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि 3 जुलाई 2019 को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही में गिरफ्तार कर चुकी है. दूसरा मुख्य आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. आरोपी करीब एक साल से अलग-अलग स्थानों पर अपनी फरारी काट रहा था. गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम गठित की. गठित टीम ने तकनीकी सहायता से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक किशनाराम, हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र सीरवी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका रही.
ये पढ़ें:जयपुर : नाबालिग से यौन शोषण कर गर्भपात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह है पूरा मामला
जैतारण थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 3 जुलाई 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त आरोपी 4 साल से उसके पास मजदूरी करता है. जिससे वह घर पर आता जाता रहता है. साथ ही उसकी पुत्री भी मजदूरी का काम साथ करती है. 29 अप्रैल 2019 को रात को आरोपी उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी की नियत से भगा ले गया. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात तो अंजाम दिया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.