ETV Bharat / state

वृद्ध के साथ मारपीट कर पैसे लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पाली की तखतगढ़ थाना पुलिस ने रात के समय अपने घर लौट रहे वृद्ध को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट करने और पैसे लूटने के मामले का खुलासा कर दिया गया है. तखतगढ़ पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. दोनों ही युवकों ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

robbery accused arrested in Pali, robbery exposed in Pali
वृद्ध के साथ मारपीट कर पैसे लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:47 PM IST

पाली. तखतगढ़ थाना क्षेत्र के नया खेड़ा पादरली क्षेत्र में गत दिनों रात के समय अपने घर लौट रहे वृद्ध को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट कर दोनों हाथ तोड़ने व उससे पैसे लूटने के मामले का तखतगढ़ पुलिस की ओर से राजफाश कर दिया गया है. तखतगढ़ पुलिस की ओर से इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. दोनों ही युवकों ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

तखतगढ़ पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को जालोर के भाद्राजून निवासी मोडाराम पुत्र मांगीलाल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि 15 फरवरी को उसके पिता मांगीलाल बाइक लेकर सुमेरपुर से वलदरा जा रहे थे. इस दौरान नयाखेड़ा पादरली के बीच एक कार ने उनका रास्ता रोका. कार में सवार दो युवक नीचे उतरे और लाठी व सरियों से उसके पिता पर हमला कर दिया. इस हमले में उसके पिता के दोनों हाथ टूट गए. इसके बाद उसके पिता की जेब में रखे 3,800 लेकर दोनो बदमाश उन्हें मरा हुआ समझकर छोड़ कर फरार हो गए.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : कलेक्टर और एसपी पर न्यायालय ने लगाई कॉस्ट...संपत्ति कुर्की के वारंट जारी

प्रार्थी ने बताया कि बदमाशों द्वारा उसके पिता की रेकी की जा रही थी. सुमेरपुर से रवाना होने के दौरान उसके पिता 2 लाख अपने साथ लेकर निकले थे, लेकिन उन्होंने वह पैसे बाइक की डिक्की में छुपा रखे थे. जिसके कारण हमला करने के बाद भी उन दोनों बदमाशों को वह पैसे नहीं मिल पाए. तखतगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से खिवन्दी निवासी गोपाराम पुत्र नवा राम देवासी व गिरधारी लाल पुत्र जुआ राम मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने इस वारदात को करना कबूल किया है.

पाली. तखतगढ़ थाना क्षेत्र के नया खेड़ा पादरली क्षेत्र में गत दिनों रात के समय अपने घर लौट रहे वृद्ध को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट कर दोनों हाथ तोड़ने व उससे पैसे लूटने के मामले का तखतगढ़ पुलिस की ओर से राजफाश कर दिया गया है. तखतगढ़ पुलिस की ओर से इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. दोनों ही युवकों ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

तखतगढ़ पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को जालोर के भाद्राजून निवासी मोडाराम पुत्र मांगीलाल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि 15 फरवरी को उसके पिता मांगीलाल बाइक लेकर सुमेरपुर से वलदरा जा रहे थे. इस दौरान नयाखेड़ा पादरली के बीच एक कार ने उनका रास्ता रोका. कार में सवार दो युवक नीचे उतरे और लाठी व सरियों से उसके पिता पर हमला कर दिया. इस हमले में उसके पिता के दोनों हाथ टूट गए. इसके बाद उसके पिता की जेब में रखे 3,800 लेकर दोनो बदमाश उन्हें मरा हुआ समझकर छोड़ कर फरार हो गए.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : कलेक्टर और एसपी पर न्यायालय ने लगाई कॉस्ट...संपत्ति कुर्की के वारंट जारी

प्रार्थी ने बताया कि बदमाशों द्वारा उसके पिता की रेकी की जा रही थी. सुमेरपुर से रवाना होने के दौरान उसके पिता 2 लाख अपने साथ लेकर निकले थे, लेकिन उन्होंने वह पैसे बाइक की डिक्की में छुपा रखे थे. जिसके कारण हमला करने के बाद भी उन दोनों बदमाशों को वह पैसे नहीं मिल पाए. तखतगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से खिवन्दी निवासी गोपाराम पुत्र नवा राम देवासी व गिरधारी लाल पुत्र जुआ राम मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने इस वारदात को करना कबूल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.