ETV Bharat / state

पाली में कोरोना को लेकर प्रशासन फिर से सतर्क, उठाएं ये कदम - पाली की ताजा हिंदी खबरें

पाली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. जहां प्रशासन जिले को संक्रमण से बचाने के लिए लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त होने वाला है और फिर से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना और सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी की जा रही है. ताकि, देश के दक्षिणी राज्यों में फैला संक्रमण पाली में प्रवेश न कर पाए.

Administration cautious about corona in Pali, पाली में कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क
पाली में कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 5:18 PM IST

पाली. कोरोना संक्रमण और उसके बाद हुए लॉकडाउन में शहर की जनता ने बहुत कुछ भुगता है. बावजूद इसके इस संक्रमण को जनता ने सतर्क होते हुए पछाड़ा भी हैं. लेकिन, एक बार फिर से पाली की जनता लापरवाह हो चुकी है, जो सतर्कता उन्होंने कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिए अपनाई थी, अब उस सतर्कता को जनता भूल चुकी है. फिर से पाली के बाजार, सार्वजनिक स्थान, बस स्टैंड और रेलवे स्टैंड पर लोगों की बेतहाशा भीड़ नजर आ रही है. इस भीड़ में ना सोशल डिस्टेंस है और ना ही मास्क की सुरक्षा है. ऐसे में देश में फिर से शुरू हुए कोरोना संक्रमण का साया पाली में भी इन लोगों की लापरवाही से मंडराता नजर आ रहा है.

पाली में कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क

दरअसल, लॉकडाउन खत्म होने के बाद पाली प्रशासन और पुलिस की ओर से लोगों में सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने और मास्क पहनने की गंभीरता को दिखाते हुए लोगों पर सख्त रवैया अपनाया था. उस दौरान लोगों ने मास्क को अपने जीवन में ढाल दिया था और किसी भी स्थान पर जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे थे.

लेकिन, जब कोरोना का स्तर एकदम कम हो गया, तो लोगों ने इन सभी सुरक्षा को किनारा कर दिया. अब शादी समारोह में हजारों की भीड़ बिना सोशल डिस्टेंस के और बिना मास्क के बेखौफ घूम रही है. यही नजारे हर जगह नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर प्रशासन काफी चिंतित भी है.

पढ़ें- Exclusive : हनीट्रैप और मर्डर के आरोपी ने खिंचवाया रॉबर्ट वाड्रा के साथ फोटो, सुरक्षाकर्मियों को नहीं लगी भनक

जिला कलेक्टर की ओर से अब इन सभी लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्लान तैयार किया गया है. इसको लेकर सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. एक बार फिर से प्रशासन जिले को संक्रमण से बचाने के लिए इन लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त होने वाला है और फिर से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना और सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी की जा रही है. ताकि, देश के दक्षिणी राज्यों में फैला संक्रमण पाली में प्रवेश न कर पाए.

पाली. कोरोना संक्रमण और उसके बाद हुए लॉकडाउन में शहर की जनता ने बहुत कुछ भुगता है. बावजूद इसके इस संक्रमण को जनता ने सतर्क होते हुए पछाड़ा भी हैं. लेकिन, एक बार फिर से पाली की जनता लापरवाह हो चुकी है, जो सतर्कता उन्होंने कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिए अपनाई थी, अब उस सतर्कता को जनता भूल चुकी है. फिर से पाली के बाजार, सार्वजनिक स्थान, बस स्टैंड और रेलवे स्टैंड पर लोगों की बेतहाशा भीड़ नजर आ रही है. इस भीड़ में ना सोशल डिस्टेंस है और ना ही मास्क की सुरक्षा है. ऐसे में देश में फिर से शुरू हुए कोरोना संक्रमण का साया पाली में भी इन लोगों की लापरवाही से मंडराता नजर आ रहा है.

पाली में कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क

दरअसल, लॉकडाउन खत्म होने के बाद पाली प्रशासन और पुलिस की ओर से लोगों में सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने और मास्क पहनने की गंभीरता को दिखाते हुए लोगों पर सख्त रवैया अपनाया था. उस दौरान लोगों ने मास्क को अपने जीवन में ढाल दिया था और किसी भी स्थान पर जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे थे.

लेकिन, जब कोरोना का स्तर एकदम कम हो गया, तो लोगों ने इन सभी सुरक्षा को किनारा कर दिया. अब शादी समारोह में हजारों की भीड़ बिना सोशल डिस्टेंस के और बिना मास्क के बेखौफ घूम रही है. यही नजारे हर जगह नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर प्रशासन काफी चिंतित भी है.

पढ़ें- Exclusive : हनीट्रैप और मर्डर के आरोपी ने खिंचवाया रॉबर्ट वाड्रा के साथ फोटो, सुरक्षाकर्मियों को नहीं लगी भनक

जिला कलेक्टर की ओर से अब इन सभी लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्लान तैयार किया गया है. इसको लेकर सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. एक बार फिर से प्रशासन जिले को संक्रमण से बचाने के लिए इन लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त होने वाला है और फिर से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना और सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी की जा रही है. ताकि, देश के दक्षिणी राज्यों में फैला संक्रमण पाली में प्रवेश न कर पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.