सोजत (पाली). सोजत शहर के मुख्य बाजार में शुक्रवार को एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने कटर मशीन से व्यवसायी का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. लहूलुहान हालात में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
बता दें कि दिनदहाड़े मेडिकल व्यवसायी की हत्या के मामले में दूसरे दिन भी एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा. सीरवी समाज के धर्म गुरु दीवान माधव सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढ़ेंः पाली: व्यवसायी की कटर मशीन से गला रेत कर निर्मम हत्या, आरोपी फरार
गौरतलब है कि धारदार गलैंडर से वारकर मेडिकल व्यवसायी कानाराम सीरवी की हत्या के बाद सीरवी समाज में आक्रोश व्याप्त है. वहीं मृतक कानाराम सीरवी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. समाज के लोगों ने शनिवार को बाजार बंद करवाया और जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोपियों को जल्द से गिरफ्तार करने की बात कही. इस दौरान सोजत डीएसपी डॉ. हेमंत कुमार, उपखंड अधिकारी दौलतराम और माधव सिंह ने लोगों से वार्ता भी की. पुलिस ने अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है.