पाली. जिले के देसूरी क्षेत्र से गुजर रही अरावली की पहाड़ियों के बीच कोटड़ी गांव के एक सूखे कुएं में अपनी मां के साथ शिकार पर निकला 6 महीने का पैंथर शावक गिर गया. दूसरे दिन वहां से गुजर रहे लोगों ने जब शावक की कुएं से आवाज सुनी तो वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद जोधपुर से रेस्क्यू दल देसूरी पहुंचा और शावक का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. उसके बाद उसका उपचार कर उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया गया.
वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि पैंथर की उम्र 6 माह की है और वह मादा पैंथर के साथ शिकार पर निकला था. गलती से वह इस सूखे कुएं में गिर गया. भूखा होने के कारण वन विभाग की ओर से रेस्क्यू से पहले शावक को भोजन खिलाया गया और उसके बाद उसे कुएं से बाहर निकाला गया.
अधिकारियों ने बताया कि शावक पूरी तरह से स्वस्थ था. इसलिए उसे जंगल में छोड़ दिया गया. शावक के कुएं में गिरने के बाद वन विभाग की एक टीम शावक की मां को भी ढूंढ रही थी. इधर, जंगल में अपने शावक के लिए मादा पैंथर भटकती हुई नजर आ गई. जिसके चलते हैं वन विभाग को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और शावक अपने कुनबे में लौट गया.