ETV Bharat / state

मां के साथ शिकार पर निकला पैंथर शावक सूखे कुएं में गिरा, रेस्क्यू दल ने बाहर निकाल जंगल में छोड़ा - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

पाली में अपनी मां के साथ शिकार पर निकला 6 महीने का पैंथर शावक सूखे कुएं में गिर गया. जिसके बाद जोधपुर रेस्क्यू दल ने शावक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

Panther cub fell on the well, शिकार पर निकला पैंथर शावक कुएं में गिरा
शिकार पर निकला पैंथर शावक कुएं में गिरा
author img

By

Published : May 2, 2021, 11:26 AM IST

पाली. जिले के देसूरी क्षेत्र से गुजर रही अरावली की पहाड़ियों के बीच कोटड़ी गांव के एक सूखे कुएं में अपनी मां के साथ शिकार पर निकला 6 महीने का पैंथर शावक गिर गया. दूसरे दिन वहां से गुजर रहे लोगों ने जब शावक की कुएं से आवाज सुनी तो वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद जोधपुर से रेस्क्यू दल देसूरी पहुंचा और शावक का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. उसके बाद उसका उपचार कर उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया गया.

शिकार पर निकला पैंथर शावक कुएं में गिरा

वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि पैंथर की उम्र 6 माह की है और वह मादा पैंथर के साथ शिकार पर निकला था. गलती से वह इस सूखे कुएं में गिर गया. भूखा होने के कारण वन विभाग की ओर से रेस्क्यू से पहले शावक को भोजन खिलाया गया और उसके बाद उसे कुएं से बाहर निकाला गया.

पढ़ें- सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव: प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज, कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए होगी मतगणना

अधिकारियों ने बताया कि शावक पूरी तरह से स्वस्थ था. इसलिए उसे जंगल में छोड़ दिया गया. शावक के कुएं में गिरने के बाद वन विभाग की एक टीम शावक की मां को भी ढूंढ रही थी. इधर, जंगल में अपने शावक के लिए मादा पैंथर भटकती हुई नजर आ गई. जिसके चलते हैं वन विभाग को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और शावक अपने कुनबे में लौट गया.

पाली. जिले के देसूरी क्षेत्र से गुजर रही अरावली की पहाड़ियों के बीच कोटड़ी गांव के एक सूखे कुएं में अपनी मां के साथ शिकार पर निकला 6 महीने का पैंथर शावक गिर गया. दूसरे दिन वहां से गुजर रहे लोगों ने जब शावक की कुएं से आवाज सुनी तो वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद जोधपुर से रेस्क्यू दल देसूरी पहुंचा और शावक का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. उसके बाद उसका उपचार कर उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया गया.

शिकार पर निकला पैंथर शावक कुएं में गिरा

वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि पैंथर की उम्र 6 माह की है और वह मादा पैंथर के साथ शिकार पर निकला था. गलती से वह इस सूखे कुएं में गिर गया. भूखा होने के कारण वन विभाग की ओर से रेस्क्यू से पहले शावक को भोजन खिलाया गया और उसके बाद उसे कुएं से बाहर निकाला गया.

पढ़ें- सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव: प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज, कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए होगी मतगणना

अधिकारियों ने बताया कि शावक पूरी तरह से स्वस्थ था. इसलिए उसे जंगल में छोड़ दिया गया. शावक के कुएं में गिरने के बाद वन विभाग की एक टीम शावक की मां को भी ढूंढ रही थी. इधर, जंगल में अपने शावक के लिए मादा पैंथर भटकती हुई नजर आ गई. जिसके चलते हैं वन विभाग को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और शावक अपने कुनबे में लौट गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.