ETV Bharat / state

पालीः पैंथर कंजर्वेशन देगा ग्रामीणों को रोजगार, सरकार ने की पहल - Panther Conservation

पाली में लगातार पर्यटन को बढ़ावा दे रहा पैंथर कंजर्वेशन स्थानीय लोगों को भी रोजगार के लिए नए आयाम देगा. यहां आने वाले पर्यटकों से स्थानीय ग्रामीणों को भी रोजगार मिल सके इसको लेकर सरकार ने पहल शुरू कर दी है.

pali news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, पाली न्यूज, पैंथर कंजर्वेशन
पैंथर कंजर्वेशन देगा ग्रामीणों को रोजगार
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 6:56 PM IST

पाली. जिले में उद्योग विभाग की ओर से पैंथर कंजर्वेशन में आने वाले गांव में रोजगार स्थापित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही एक उद्योग केंद्र की ओर से ग्रामीणों को विभिन्न रोजगार के लिए प्रशिक्षण, रोजगार को खड़ा करने के लिए लोन उपलब्ध कराने जैसी अन्य प्रक्रियाओं के लिए सहायता शुरू की गई है. इस कंजर्वेशन से रोजगार के आयामों को सुनकर शहर में रोजगार की तरफ रुख कर चुके ग्रामीण एक बार फिर से अपने गांव में लौट रहे हैं.

पैंथर कंजर्वेशन देगा ग्रामीणों को रोजगार

बता दें कि पाली के जवाई बांध क्षेत्र में जवाई पैंथर कंजर्वेशन फैला हुआ है. जिसमें 35 से ज्यादा गांव शामिल हैं. इन गांव की पहाड़ियों के बीच पैंथर निवास करता है. जिन्हें देखने के लिए देश सहित विदेशी सैलानी यहां आते हैं. पैंथर की उपलब्धता को देखते हुए कई बड़े होटल्स ने भी यहां अपनी ब्रांच खोली है और अब इन्हें धीरे-धीरे बढ़ाते हुए यहां के स्थानीय पशु पालकों, किसानों और अन्य हुनरमंद ग्रामीणों को उनका रोजगार बढ़ाने के लिए उद्योग केंद्र की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः मोदी-ट्रंप का एलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर, ट्रेड डील पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति

बता दें कि लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे पैंथर के कुनबे को देखते हुए यहां पर्यटन की उम्मीदें लगातार बढ़ रही है. जिससे सैलानियों का रुझान भी यहां बढ़ने लगा है. जानकारी है कि इस पैंथर कंजर्वेशन को निहारने के लिए देश की कई जानी-मानी हस्तियां आ चुकी है. जिनमें कांग्रेस के नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, लता मंगेशकर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान सहित कई जाने माने नाम शामिल हैं.

पाली. जिले में उद्योग विभाग की ओर से पैंथर कंजर्वेशन में आने वाले गांव में रोजगार स्थापित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही एक उद्योग केंद्र की ओर से ग्रामीणों को विभिन्न रोजगार के लिए प्रशिक्षण, रोजगार को खड़ा करने के लिए लोन उपलब्ध कराने जैसी अन्य प्रक्रियाओं के लिए सहायता शुरू की गई है. इस कंजर्वेशन से रोजगार के आयामों को सुनकर शहर में रोजगार की तरफ रुख कर चुके ग्रामीण एक बार फिर से अपने गांव में लौट रहे हैं.

पैंथर कंजर्वेशन देगा ग्रामीणों को रोजगार

बता दें कि पाली के जवाई बांध क्षेत्र में जवाई पैंथर कंजर्वेशन फैला हुआ है. जिसमें 35 से ज्यादा गांव शामिल हैं. इन गांव की पहाड़ियों के बीच पैंथर निवास करता है. जिन्हें देखने के लिए देश सहित विदेशी सैलानी यहां आते हैं. पैंथर की उपलब्धता को देखते हुए कई बड़े होटल्स ने भी यहां अपनी ब्रांच खोली है और अब इन्हें धीरे-धीरे बढ़ाते हुए यहां के स्थानीय पशु पालकों, किसानों और अन्य हुनरमंद ग्रामीणों को उनका रोजगार बढ़ाने के लिए उद्योग केंद्र की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः मोदी-ट्रंप का एलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर, ट्रेड डील पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति

बता दें कि लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे पैंथर के कुनबे को देखते हुए यहां पर्यटन की उम्मीदें लगातार बढ़ रही है. जिससे सैलानियों का रुझान भी यहां बढ़ने लगा है. जानकारी है कि इस पैंथर कंजर्वेशन को निहारने के लिए देश की कई जानी-मानी हस्तियां आ चुकी है. जिनमें कांग्रेस के नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, लता मंगेशकर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान सहित कई जाने माने नाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.