सोजत (पाली). पाली एसपी कालूराम रावत गुरुवार को सोजत थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ शहर में कोरोना को लेकर जनचेतना साइकिल रैली निकाली और जनता को किया जागरूक किया. साइकिल रैली में दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल हुए. साइकिल रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सोजत थाने पहुंची. रैली के दौरान आम जनता ने पुलिसवालों पर फूल बरसाए. रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की गई.
कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास
नाथद्वारा विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और राजसमंद कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ साझा प्रयास शुरू किए गए हैं. जिसकी प्रभावी मोनिटरिंग की जा रही है.
कोरोना में 12 लाख की मदद
सीकर के दांतारामगढ़ में कोरोना में आमजन की सहायता के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय दांतारामगढ़ की पहल पर कोविड केयर सेंटर खाचरियावास, दांता एवं लोसल में दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर व अन्य सामान की खरीद के लिए ब्लॉक दांतारामगढ़ के शिक्षा विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा 12 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया गया.