पाली. जिले में हालांकि अब तक कोरोना वायरस का एक रोगी नहीं मिला है. लेकिन, संक्रमण के खतरे को देखते हुए चिकित्सा विभाग और पुलिस महकमा शुक्रवार को और भी अलर्ट हो गया. मेडिकल एडवाइजरी के बाद पुलिस ने जैतारण, रास, रायपुर और आस-पास के इलाके में विदेश से आए 56 लोगों को क्वारंटाइन होम में रखा है. यानि ऐसे लोग आगले दो सप्ताह तक घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे. गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण 14 दिन तक रहता है.
पढ़ें: कोरोना संकटः बाजार में पसरा सन्नाटा, विदेश से आ रहे हर व्यक्ति पर नजर
हिदायत के साथ क्वारंटाइन होम में रखे गए सभी लोग हाल में उन देशों से लौटे हैं, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण देखने को मिला है. सरकार के निर्देश के चलते पुलिस ने इन सभी लोगों को भारतीय दंड सहित 188 के तहत नोटिस देकर पाबंद किया है. ये लोग अगले दो सप्ताह तक किसी के भी सम्पर्क में नही आएंगे और ना ही अपना घर छोड़ेंगे. चिकित्सा विभाग की ओर से भी इन पर हर समय निगरानी रखी जाएगी. साथ ही इन सभी की निगरानी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेजी जाएगी.
पाली शहर सहित गांवों में लोगों को किया होम आईशोलेशन
पुलिस की ओर से हाल ही में विदेश से लौटे 56 लोगों को पाली शहर सहित रायपुर, मेगदड़ा, कुशालपुरा, बिराटिया खुर्द, बर, सोडपुरा, काना नाडा सोडपुरा, चैनपुरा रेलड़ा, देवली खुर्द रेलड़ा, रामपुरा सोडपुरा, तालाब का बाडिया सोडपुरा, मैसिया, जैतपुरा झाला की चौकी, सालाकोट, कोट किराणा, रामपुरा कलां, रामपुरा-सुमेल, बाबरा, नाहरपुरा, चढ़ावतों की ढाणी, कोलपुरा-बाबरा और पाटन गांव में पाबंद किया गया है. ये लोग थाईलैंड, नेपाल, इटली, चीन, सऊदी अरब, इराक, आबूधाबी, रियान, कुवैत, दुबई, नाइजीरिया, मिस्श्र, कोलंबो और अमेरिका से लौटे हैं.
पाली में भी खतरा, एक की रिपोर्ट पर अभी असमंजस
चिकित्सा विभाग की मानें तो पाली में अब तक तीन संदिग्ध मरीज सामने आ चुके हैं. लेकिन, इन तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब पाली में 56 लोगों को क्वारंटाइन होम में किया गया है. गुरुवार को पाली के ढोला गांव में भी एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. इस संदिग्ध मरीज का जांच सैंपल जयपुर भेजे गए हैं. लेकिन, अब इस मरीज की रिपोर्ट पर असमंजस बना हुआ है. वहीं, सूत्र बताते हैं कि कि इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन, प्रशासन की ओर से अभी रिपोर्ट नहीं आने की बात कही जा रही है. वहीं, एहतियात के तौर पर ढोला गांव में चिकित्सा विभाग की ओर से ढोला गांव में कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है. शुक्रवार रात को पाली शहर के रामदेव रोड क्षेत्र में भी एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. उसे पाली के बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.