पाली. जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गत दिनों पाली शहर के आसपास एक ही दिन में महिलाओं के साथ 1 घंटे में हुई सोने की चेन और कंठी लूट के मामले में पुलिस के हत्थे बावरिया गैंग के सदस्य चढ़े हैं. स्क्रीन में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस की पहली पूछताछ में इन्होंने पाली जिले में 1 दर्जन से अधिक लूट की वारदात को करना कबूल किया है. इस गिरोह की ओर से हाईवे के किनारे बसे गांव में जाकर अकेली महिलाओं से लूट की वारदात की जाती थी.
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि 26 मई की सुबह ट्रांसपोर्ट नगर थाना, गुड़ा एंदला थाना और कोतवाली थाना क्षेत्र में अकेली महिलाओं के साथ तीन युवकों की ओर से सोने की चेन, कंठी और अन्य आभूषणों की लूट की वारदात हुई थी.
इस मामले को लेकर पुलिस कई दिनों से छानबीन कर रही थी. पुलिस ने इस संबंध में जयपुर के फुलेरा निवासी जीतू उर्फ दिलीप पुत्र देवाराम बावरिया, धारा सिंह उर्फ दाना राम पुत्र चोटूराम बावरिया, लक्ष्मा पत्नी धारा सिंह और शांति पत्नी जीतू को गिरफ्तार किया है.
इनकी ओर से पाली में एक दर्जन वारदात करना कबूल किया गया है. पुलिस ने बताया कि इन सभी की ओर से गैंग चलाते हुए महिलाओं के साथ लूट की जाती थी. वहीं, पुलिस की तरफ से जयपुर से पाली तक के हाईवे के सभी टोल के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए फुलेरा क्षेत्र के एक गांव से इनको गिरफ्तार किया गया है.