पाली. जिले के गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर हुए कातिलाना हमले के मामले में पाली पुलिस ने 3 राज्यों के कुख्यात अपराधी रवि उर्फ भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार देर शाम को पुलिस के विशेष दस्ते के साथ पुलिस जयपुर से भोला यादव को बांगड़ अस्पताल लेकर आई है.
3 राज्यों का कुख्यात अपराधी एवं कई मामले दर्ज होने के चलते पुलिस ने बांगड़ अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया है. इससे पहले भी भोला यादव को पुलिस सुरक्षा से छुड़ाने में उसके साथियों ने कई बार पुलिस पर फायरिंग और उसे छुड़ाने के प्रयास किए थे. इसके चलते पुलिस का कड़ा जाप्ता बांगड़ अस्पताल में तैनात है.
गौरतलब है कि गत 6 जनवरी को गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के डेंडा गांव में हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर कुछ लोगों ने कातिलाना हमले करते हुए उसकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में जब्बर सिंह के और उसके तीन साथियों के पैरों में छर्रे भी लगे थे और वह घायल हो गए थे. इस मामले के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए जब जांच पड़ताल की तो इस मामले में पाली से बाहर के गुंडों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया था.
इस बीच फायरिंग करने में रवि उर्फ भोला यादव घायल हो गया था, जो जयपुर के एक निजी अस्पताल में जाकर बीकानेर निवासी वकील के नाम से भर्ती हुआ था. वहां उसने अस्पताल में अपनी बंदूक साफ करने के दौरान पेट में गोली लगने की बात बताई थी. लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने जब भोला यादव को देखा तो सारा मामला साफ हो गया और पुलिस के सामने तीन राज्यों का कुख्यात अपराधी जिसके सिर पर कई हत्याओं के मामले दर्ज हैं. वह गिरफ्त में आ गया.
मंगलवार देर शाम को पाली पुलिस यादव को पाली लेकर आई है. बांगड़ अस्पताल में उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही उसके साथी उसे छुड़ाने का किसी प्रकार का प्रयास ना करें, इसको लेकर भी पुलिस अलग अलग रणनीति तैयार कर रही है और उसे किसी गोपनीय रखा जाएगा.