ETV Bharat / state

एक तरफ इशारा मिलते ही भर दिया पर्चा तो दूसरी ओर बगावत के सुर तेज

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 1:15 PM IST

पाली में सोमवार को 123 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. नामांकन में ज्यादातर दोनों ही पार्टियों के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिन्हें, अंदर ही अंदर चुनाव लड़ने का इशारा मिल चुका है. लेकिन, कई कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जो खुद को टिकट का प्रबल दावेदार समझ रहे थे. परन्तु उनके वार्ड से दूसरे नामों की चर्चा होते ही सभी ने बतौर निर्दलीय नामांकन भर बगावत करते हुए ताल भी ठोक दी है.

Pali Municipal Elections, पाली नगर निकाय चुनाव

पाली. शहरी सरकार के चुनाव को लेकर अब तक दोनों ही पार्टियों ने 65 वार्डों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन, इन घोषणाओं से पहले ही मिल रहे संकेतों के चलते ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपने बैनर तले नामांकन प्रक्रिया पूरी कर दी है. लेकिन, जैसे ही प्रत्याशियों के संभावित नामों की सुगबूगाहट शुरू हुई तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही खेमों में बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं.

टिकटों को लेकर बगावत का दौर हुआ तेज

सोमवार को 123 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. नामांकन में ज्यादातर दोनों ही पार्टियों के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिन्हें, अंदर ही अंदर चुनाव लड़ने का इशारा मिल चुका है. लेकिन, कई कार्यकर्ता ऐसे भी थे जो अपने आप को टिकट का प्रबल दावेदार समझ रहे थे लेकिन उनके वार्ड से दूसरे नामों की चर्चा होते ही सभी ने बतौर निर्दलीय नामांकन भर अपने बगावत कर दी और सियासी मैदान में ताल भी ठोक दी है.

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी में बगावत की आहट सुनाई दे रही है. कांग्रेस के वर्तमान पार्षद दीपाराम राव और डॉ रमेश चावला ने टिकट कटने के अंदेशे को लेकर अपना निर्दलीय आवेदन किया है. इसी प्रकार पूर्व पार्षद मीना कला तथा मूलाराम भाटी ने भी कांग्रेस से बगावत करते हुए अपना निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है.

पढ़ें- पाली की धाकड़ महिलाएं तय करेंगी नगर का विकास

भाजपाई खेमें की बात करें तो नगर परिषद के चेयरमैन महेंद्र बोहरा ने अपने खुद के वार्ड से संघ पृष्ठभूमि तथा सीटीपी के पूर्व निदेशक नवीन मेहता पर दांव लगाया है. इससे वार्ड से टिकट मांगने वाले नरेश मेहता नाराज हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को सिंबल नहीं मिलने पर भाजपा के साथ ही निर्दलीय नामांकन भी दाखिल किया है. मेहता के निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा के आला पदाधिकारी उनसे समझाइश का दौर कर रहे हैं. वहीं भाजपा शहर के तीनों युवा मोर्चा के अध्यक्ष समेत प्रमुख पदाधिकारियों को टिकट नहीं दिया गया है. इससे उनमें नाराजगी बढ़ गई है.

सोमवार को चेयरमैन पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही वार्ड 41 से भाजपा की मांगू देवी के सामने युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कांतिलाल वैष्णव की पत्नी हिना वैष्णव ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है. इसी प्रकार भाजपा पार्षद जितेंद्र व्यास के सामने भाजपा के ही कार्यकर्ता दिलीप चौधरी ने बतौर बागी होकर निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में अपना दावा ठोका है.

पाली. शहरी सरकार के चुनाव को लेकर अब तक दोनों ही पार्टियों ने 65 वार्डों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन, इन घोषणाओं से पहले ही मिल रहे संकेतों के चलते ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपने बैनर तले नामांकन प्रक्रिया पूरी कर दी है. लेकिन, जैसे ही प्रत्याशियों के संभावित नामों की सुगबूगाहट शुरू हुई तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही खेमों में बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं.

टिकटों को लेकर बगावत का दौर हुआ तेज

सोमवार को 123 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. नामांकन में ज्यादातर दोनों ही पार्टियों के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिन्हें, अंदर ही अंदर चुनाव लड़ने का इशारा मिल चुका है. लेकिन, कई कार्यकर्ता ऐसे भी थे जो अपने आप को टिकट का प्रबल दावेदार समझ रहे थे लेकिन उनके वार्ड से दूसरे नामों की चर्चा होते ही सभी ने बतौर निर्दलीय नामांकन भर अपने बगावत कर दी और सियासी मैदान में ताल भी ठोक दी है.

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी में बगावत की आहट सुनाई दे रही है. कांग्रेस के वर्तमान पार्षद दीपाराम राव और डॉ रमेश चावला ने टिकट कटने के अंदेशे को लेकर अपना निर्दलीय आवेदन किया है. इसी प्रकार पूर्व पार्षद मीना कला तथा मूलाराम भाटी ने भी कांग्रेस से बगावत करते हुए अपना निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है.

पढ़ें- पाली की धाकड़ महिलाएं तय करेंगी नगर का विकास

भाजपाई खेमें की बात करें तो नगर परिषद के चेयरमैन महेंद्र बोहरा ने अपने खुद के वार्ड से संघ पृष्ठभूमि तथा सीटीपी के पूर्व निदेशक नवीन मेहता पर दांव लगाया है. इससे वार्ड से टिकट मांगने वाले नरेश मेहता नाराज हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को सिंबल नहीं मिलने पर भाजपा के साथ ही निर्दलीय नामांकन भी दाखिल किया है. मेहता के निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा के आला पदाधिकारी उनसे समझाइश का दौर कर रहे हैं. वहीं भाजपा शहर के तीनों युवा मोर्चा के अध्यक्ष समेत प्रमुख पदाधिकारियों को टिकट नहीं दिया गया है. इससे उनमें नाराजगी बढ़ गई है.

सोमवार को चेयरमैन पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही वार्ड 41 से भाजपा की मांगू देवी के सामने युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कांतिलाल वैष्णव की पत्नी हिना वैष्णव ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है. इसी प्रकार भाजपा पार्षद जितेंद्र व्यास के सामने भाजपा के ही कार्यकर्ता दिलीप चौधरी ने बतौर बागी होकर निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में अपना दावा ठोका है.

Intro:स्पेशल स्टोरी


पाली. पाली में शहरी सरकार के चुनाव को लेकर अभी तक दोनों ही पार्टियों द्वारा 65 वार्डों के नामों को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इन घोषणाओं से पहले ही मिल रहे संकेतों के चलते ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपने बैनर के तले नामांकन प्रक्रिया पूरी कर दी है। लेकिन जैसे ही प्रत्याशियों के संभावित नामों की सुबसूबाहट शुरू हुई के भाजपा और कांग्रेस दोनों ही खेमों में अब बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं। सोमवार को 123 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। नामांकन में ज्यादातर दोनों ही पार्टियों के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। जिन्हें अंदर ही अंदर चुनाव लड़ने का इशारा मिल चुका है। लेकिन कई कार्यकर्ता ऐसे भी थे जो अपने आप को टिकट का प्रबल दावेदार समझ रहे थे लेकिन उनके वार्ड से दूसरे नामों की चर्चा होते ही सभी ने बतौर निर्दलीय नामांकन भर अपने बगावत की ताल भी ठोक दी है।


Body: अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस में बगावत की आहट सुनाई दे रही है। कांग्रेस के वर्तमान पार्षद दीपाराम राव तथा डॉ रमेश चावला ने कांग्रेस का टिकट कटने के अंदेशे में अपना निर्दलीय आवेदन किया है। इसी प्रकार पूर्व पार्षद मीना कला तथा मूलाराम भाटी ने भी कांग्रेस से बगावत करते हुए अपना निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है।

इधर भाजपा की बात करें तो नगर परिषद के चेयरमैन महेंद्र बोहरा ने अपने खुद के वार्ड से संघ पृष्ठभूमि तथा सीटीपी के पूर्व निदेशक नवीन मेहता पर दांव लगाया है। इससे वार्ड से टिकट मांगने वाले नरेश मेहता नाराज हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को सिंबल नहीं मिलने पर भाजपा के साथ ही निर्दलीय नामांकन भी दाखिल किया है। मेहता के निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा के आला पदाधिकारी उनसे समझाइश का दौर कर रहे हैं। वहीं भाजपा शहर के तीनों युवा मोर्चा के अध्यक्ष समेत प्रमुख पदाधिकारियों को टिकट नहीं दिया गया है। इससे उनमें नाराजगी बढ़ गई है। सोमवार को चेयरमैन पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही वार्ड 41 से भाजपा की मांगू देवी पत्नी श्री प्रकाश प्रजापत के सामने युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कांतिलाल वैष्णव की पत्नी हिना वैष्णव ने निर्दलीय चुनावी प्रचार दाखिल किया है। इसी प्रकार भाजपा पार्षद जितेंद्र व्यास के सामने भाजपा के ही कर्मठ कार्यकर्ता दिलीप चौधरी ने बतौर बागी होकर निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में अपना दावा ठोका है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.