पाली. नगर परिषद की ओर से पाली के सभी कोरोना वॉरिअर का शुक्रवार को सम्मान किया गया. इसके तहत शहर के सभी नाकों पर नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी को ओर से सभी पुलिस कर्मियों का अभिनन्दन किया गया. साथ ही सभी कार्मिकों से लॉकडाउन में अपनी भूमिका इसी तरह से निभाने की अपील की है.
सभापति की ओर से पाली के नया गांव, मस्तान बाबा, सूरजपोल, जोधपुर रोड, मंडिया रोड सहित सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सम्भाल रहे कार्मिकों का सम्मान किया गया. गौरतलब है कि पाली में पिछले 22 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है. इसके तहत पाली पुलिस के 1500 से ज्यादा जवान पूरे दिन अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने राजस्थान पुलिस को दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
नगर परिषद की ओर से अपनी ड्यूटी निभा रहे कार्मिकों की हौसला अफजाही के लिए उन तक पहुंच कर सम्मान कार्यक्रम किया गया. सभी को शॉल और माला पहनाई गई और सभी को सेनेटाइजर और मास्क भी बाटें गए. साथ ही सभी से ड्यूटी के दौरान अपनी सेहत का भी ख्याल रखने के लिए कहा गया.