ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना संक्रमण से पाली प्रशासन चिंतित, कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:56 PM IST

पाली में पिछले 3 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. संक्रमित सभी मरीजों में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के लक्षण नजर आ रहे हैं. इससे पाली प्रशासन चिंतित नजर आ रहा है. इसको लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिए.

Pali news, rising corona infection, Pali administration meeting
बढ़ते कोरोना संक्रमण से पाली प्रशासन चिंतित

पाली. जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. संक्रमित मरीजों में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के लक्षण नजर आ रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन अब काफी चिंता में नजर आ रहा है. संक्रमण धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं फैले, इसको लेकर प्रशासन की ओर से रूपरेखा तैयार की जा रही है. इस बीच गुरुवार को जिला कलेक्टर ने जिले के सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही उनसे उनके विचार भी जाने.

Pali news, rising corona infection, Pali administration meeting
बढ़ते कोरोना संक्रमण से पाली प्रशासन चिंतित

इस बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी को बताया कि पिछले 3 दिनों में पाली में 17 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज आ चुके हैं. इन सभी में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन होने के कारण सभी को बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर संक्रमित मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री प्रवासियों के रूप में बताई जा रही है. इसके कारण जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से जिले के बाहर से आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखने को लेकर रूपरेखा तैयार की है.

यह भी पढ़ें- सिरोही में कच्चे घर में लगी आग, पालने में सो रही मासूम जिंदा जली

साथ ही अलग-अलग विभागों को अलग-अलग बांटा गया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश में कोरोना संक्रमण से एक बार फिर से हालात खराब हो रहे हैं. इन हालातों को देखते हुए पाली को पहले ही सतर्क हो जाना चाहिए, ताकि गत वर्ष जिस प्रकार से कोरोना काल में परेशानियां झेलीं, वह परेशानियां इस बार पाली को नहीं झेलनी पड़ें.

पाली. जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. संक्रमित मरीजों में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के लक्षण नजर आ रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन अब काफी चिंता में नजर आ रहा है. संक्रमण धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं फैले, इसको लेकर प्रशासन की ओर से रूपरेखा तैयार की जा रही है. इस बीच गुरुवार को जिला कलेक्टर ने जिले के सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही उनसे उनके विचार भी जाने.

Pali news, rising corona infection, Pali administration meeting
बढ़ते कोरोना संक्रमण से पाली प्रशासन चिंतित

इस बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी को बताया कि पिछले 3 दिनों में पाली में 17 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज आ चुके हैं. इन सभी में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन होने के कारण सभी को बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर संक्रमित मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री प्रवासियों के रूप में बताई जा रही है. इसके कारण जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से जिले के बाहर से आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखने को लेकर रूपरेखा तैयार की है.

यह भी पढ़ें- सिरोही में कच्चे घर में लगी आग, पालने में सो रही मासूम जिंदा जली

साथ ही अलग-अलग विभागों को अलग-अलग बांटा गया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश में कोरोना संक्रमण से एक बार फिर से हालात खराब हो रहे हैं. इन हालातों को देखते हुए पाली को पहले ही सतर्क हो जाना चाहिए, ताकि गत वर्ष जिस प्रकार से कोरोना काल में परेशानियां झेलीं, वह परेशानियां इस बार पाली को नहीं झेलनी पड़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.