पाली. जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर शनिवार को जहर का सेवन करने से एक युवक की तबीयत खराब हो गई. उसके बाद आनन-फानन पुलिसकर्मी और कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. उपचार से पहले पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ की, जिसमें युवक ने अपनी पहचान शहर के शेखावत नगर निवासी मनीष वैश्णव पुत्र विजय दास के रूप में बताई है.
युवक ने पुलिस को बताया कि उसके मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है. बता दें कि पिछले दो माह पहले उसके मोहल्ले से किसी युवती के भाग जाने के मामले में युवक पर शक किया जा रहा था. युवक ने बताया कि युवती के परिचय उसे लगातार परेशान कर रहे थे. कई बार उसके साथ मारपीट करने की भी कोशिश की गई. इस संबंध में उसने पुलिस थाने में भी जाने का सोचा, लेकिन डर के कारण वो किसी के पास नहीं जा पाया और शनिवार को उसने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलने की सोची, लेकिन इससे पहले उसने अपने घर पर रखी जहर की गोलियों का सेवन कर लिया और उसके बाद में वह जिला कलेक्टर से मुलाकात करने आया था.
जिला कलेक्टर से मुलाकात करने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद पुलिस युवक अस्पताल लेकर आई. वहीं मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन सहित अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. बता दें कि डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत खतरे से बाहर है.