ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित - आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना

पाली में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें पात्र मरीजों को योजना से लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया और इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने लिए दिशा निर्देश दिए गए. इस स्वास्थ्य बीमा योजना में 1576 बीमारियों का लोगों को पैकेज मिलेगा.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, पाली समाचार, pali news
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में 1576 बीमारियों का मिलेगा पैकेज
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:12 AM IST

पाली. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. मिर्धा ने सभी चिकित्सा अधिकारीयों को सक्रिय रहकर पात्र मरीजों को योजना से लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के भी दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना में राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार अर्थात जिन परिवारों को राशन की दुकान से 1 रुपए /2 रुपए किलो गेहूं मिल रहा है. सामाजिक और आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार अर्थात वें परिवार जिनके पास प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पात्रता पत्र अथवा 24 अंको की परिवार पहचान संख्या हो, तो वे दोनों का जनआधार कार्ड से जुडा होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि साधारण बीमारियों के लिए परिवार को 50 हजार और गंभीर बीमारीयों के लिए 4.50 लाख तक का इलाज निशुल्क किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Antilia Bomb Scare Case: स्कोर्पियो मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, राजस्थान कनेक्शन आया सामने

साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3 निजी चिकित्सा संस्थान पाली जिला मुख्यालय पर स्थित श्रीराम हाॅस्पिटल, ओम हाॅस्पिटल और जैतारण के जयश्री अस्पताल योजना से सम्बद्ध हुए है और पाली के बांगड़ अस्पताल पाली, उप जिला चिकित्सालय सोजत सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी इस योजना का लाभ पात्र परिवारों को मिलेगा.
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि योजना में 1576 प्रकार की बीमारियों के पैकेज है. 57 पैकेज का इलाज केवल सरकारी अस्पतालों में ही मिलेगा. कोविड-19 और डायलिसिस का इलाज भी योजना में सम्मिलित किया गया है.


एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक भवानी सिंह ने कहा कि योजना में मरीज के अस्पताल में भर्ती के 5 दिवस पहले तक के चिकित्सीय परामर्श, जांच और दवाईयों के मरीज के डिस्चार्ज के बाद के 15 दिवस तक का व्यय चयनित पैकेज की राशि में शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च में ही सभी ब्लॉक पर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों और चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारीयों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की आमुखीकरण किया जाना है. साथ ही उन्होंने बताया की इसी तरह पंचायती राज जनप्रतिनिधीयों और आशाओ का भी अलग-अलग आमुखीकरण किया जाना है.

ऐसे मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ लेने के लिए मरीज को चिन्हित अस्पतालों में जनाधार कार्ड लेकर जाना होगा. स्वास्थ्य मार्गदर्शक मरीज की पात्रता की जांच करेगा. इसके साथ ही मरीज की टीआईडी जनरेट की जाएगी. साथ ही पैकेज ब्लॉक किया जाएगा, जिसमें बीमा कंपनी से पैकेज की स्वीकृति लेकर उपचार शुरू कर दिया जाएगा. उपचार के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा कल से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे वाले भी बुक

बायोमेट्रिक से होगी मरीज की पहचान

योजना में लाभान्वित के लिए मरीज की पहचान बायोमैट्रिक मशीन से प्राथमिकता से की जाएगी. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं हो पाने की स्थिति में जन आधार कार्ड/ भामाशाह कार्ड यदि उसमें मरीज का फोटो उपलब्ध हो तो इसके साथ ही फोटोयुक्त परिवार का राशनकार्ड, फोटोयुक्त ड्राईविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त पेन कार्ड, फोटोयुक्त आधार कार्ड, निर्वाचन आयोग से जारी किया फोटो पहचान पत्र, 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन और फोटो आईडी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता में छूट है. इसमें परिवार के अन्य सदस्य के नाम से ईलाज दिया जा सकेगा.

योजना पैकेज राशि में निम्न व्यय है शामिल

योजना के अंतर्गत बिस्तर व्यय सामान्य वार्ड में, भर्ती व्यय और नर्सिंग व्यय, शल्य चिकित्सा, संवेदनाहरण विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सा का परामर्श शुल्क, संवेदनाहरण, रक्त, ऑक्सीजन व्यय, प्रत्यारोपण, शल्य उपकरणों और औषधियों का व्यय, एक्स-रे और जांच पर व्यय आदि.

पाली. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. मिर्धा ने सभी चिकित्सा अधिकारीयों को सक्रिय रहकर पात्र मरीजों को योजना से लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के भी दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना में राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार अर्थात जिन परिवारों को राशन की दुकान से 1 रुपए /2 रुपए किलो गेहूं मिल रहा है. सामाजिक और आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार अर्थात वें परिवार जिनके पास प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पात्रता पत्र अथवा 24 अंको की परिवार पहचान संख्या हो, तो वे दोनों का जनआधार कार्ड से जुडा होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि साधारण बीमारियों के लिए परिवार को 50 हजार और गंभीर बीमारीयों के लिए 4.50 लाख तक का इलाज निशुल्क किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Antilia Bomb Scare Case: स्कोर्पियो मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, राजस्थान कनेक्शन आया सामने

साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3 निजी चिकित्सा संस्थान पाली जिला मुख्यालय पर स्थित श्रीराम हाॅस्पिटल, ओम हाॅस्पिटल और जैतारण के जयश्री अस्पताल योजना से सम्बद्ध हुए है और पाली के बांगड़ अस्पताल पाली, उप जिला चिकित्सालय सोजत सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी इस योजना का लाभ पात्र परिवारों को मिलेगा.
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि योजना में 1576 प्रकार की बीमारियों के पैकेज है. 57 पैकेज का इलाज केवल सरकारी अस्पतालों में ही मिलेगा. कोविड-19 और डायलिसिस का इलाज भी योजना में सम्मिलित किया गया है.


एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक भवानी सिंह ने कहा कि योजना में मरीज के अस्पताल में भर्ती के 5 दिवस पहले तक के चिकित्सीय परामर्श, जांच और दवाईयों के मरीज के डिस्चार्ज के बाद के 15 दिवस तक का व्यय चयनित पैकेज की राशि में शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च में ही सभी ब्लॉक पर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों और चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारीयों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की आमुखीकरण किया जाना है. साथ ही उन्होंने बताया की इसी तरह पंचायती राज जनप्रतिनिधीयों और आशाओ का भी अलग-अलग आमुखीकरण किया जाना है.

ऐसे मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ लेने के लिए मरीज को चिन्हित अस्पतालों में जनाधार कार्ड लेकर जाना होगा. स्वास्थ्य मार्गदर्शक मरीज की पात्रता की जांच करेगा. इसके साथ ही मरीज की टीआईडी जनरेट की जाएगी. साथ ही पैकेज ब्लॉक किया जाएगा, जिसमें बीमा कंपनी से पैकेज की स्वीकृति लेकर उपचार शुरू कर दिया जाएगा. उपचार के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा कल से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे वाले भी बुक

बायोमेट्रिक से होगी मरीज की पहचान

योजना में लाभान्वित के लिए मरीज की पहचान बायोमैट्रिक मशीन से प्राथमिकता से की जाएगी. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं हो पाने की स्थिति में जन आधार कार्ड/ भामाशाह कार्ड यदि उसमें मरीज का फोटो उपलब्ध हो तो इसके साथ ही फोटोयुक्त परिवार का राशनकार्ड, फोटोयुक्त ड्राईविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त पेन कार्ड, फोटोयुक्त आधार कार्ड, निर्वाचन आयोग से जारी किया फोटो पहचान पत्र, 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन और फोटो आईडी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता में छूट है. इसमें परिवार के अन्य सदस्य के नाम से ईलाज दिया जा सकेगा.

योजना पैकेज राशि में निम्न व्यय है शामिल

योजना के अंतर्गत बिस्तर व्यय सामान्य वार्ड में, भर्ती व्यय और नर्सिंग व्यय, शल्य चिकित्सा, संवेदनाहरण विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सा का परामर्श शुल्क, संवेदनाहरण, रक्त, ऑक्सीजन व्यय, प्रत्यारोपण, शल्य उपकरणों और औषधियों का व्यय, एक्स-रे और जांच पर व्यय आदि.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.