ETV Bharat / state

पाली का जवाई बांध सूखने की कगार पर...प्यास बुझाने के लिए डेड स्टोरेज का पानी किया जा रहा है सप्लाई - dead storage

पाली में जलसंकट बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते अब पाली के लोगों की प्यास बुझाने के लिए डेड स्टोरेज से पानी निकाला जा रहा है.

पाली की हलक तर करने के लिए निकाला जा रहा डेड स्टोरेज पानी
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 11:48 AM IST

पाली. जिले में जलसंकट के बादल अब ओर भी गहरे होते जा रहे है. अब तक पाली के लिए जीवनरेखा बना हुआ जवाई बांध अब सूखने की कगार पर है. बांध की स्थिति के बारे में बताएं तो अब अगले तीन दिन तक ही जवाई बांध पाली की जनता को पानी पिला पाएगा.

पाली की हलक तर करने के लिए निकाला जा रहा डेड स्टोरेज पानी

जवाई बांध पाली का मुख्य रूप से पेयजल स्त्रोत है. इस पर पाली की 80 प्रतिशत जनता आधारित है. इस बांध में थोड़ा ही पानी बचा है. इसके बाद अब प्रशासन को जनता की हलक तर करने के लिए मजबूरन बांध के डेड स्टोरेज से 16 जुलाई से रोजना 4.35 एमसीएफटी पानी लिया जा रहा है.

बता दें कि बांध से यह पानी 30 जुलाई तक ही लिया जा सकेगा. इसके बाद बांध में बसे वन्यजीव मगरमच्छ, पक्षियों और अन्यजीवों के लिए भी बांध में पानी रखना होगा. जलदाय विभाग ने जवाई बांध से डेड स्टोरेज से 150 एमसीएफटी पानी खिंचने के लिए 75 हार्स पावर की 5 मोटरें और पाइप लाईन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

पाली. जिले में जलसंकट के बादल अब ओर भी गहरे होते जा रहे है. अब तक पाली के लिए जीवनरेखा बना हुआ जवाई बांध अब सूखने की कगार पर है. बांध की स्थिति के बारे में बताएं तो अब अगले तीन दिन तक ही जवाई बांध पाली की जनता को पानी पिला पाएगा.

पाली की हलक तर करने के लिए निकाला जा रहा डेड स्टोरेज पानी

जवाई बांध पाली का मुख्य रूप से पेयजल स्त्रोत है. इस पर पाली की 80 प्रतिशत जनता आधारित है. इस बांध में थोड़ा ही पानी बचा है. इसके बाद अब प्रशासन को जनता की हलक तर करने के लिए मजबूरन बांध के डेड स्टोरेज से 16 जुलाई से रोजना 4.35 एमसीएफटी पानी लिया जा रहा है.

बता दें कि बांध से यह पानी 30 जुलाई तक ही लिया जा सकेगा. इसके बाद बांध में बसे वन्यजीव मगरमच्छ, पक्षियों और अन्यजीवों के लिए भी बांध में पानी रखना होगा. जलदाय विभाग ने जवाई बांध से डेड स्टोरेज से 150 एमसीएफटी पानी खिंचने के लिए 75 हार्स पावर की 5 मोटरें और पाइप लाईन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

Intro:
- 16 जुलाई से डेड स्टोरेज का पानी निकलना किया शुरू

पाली.जिले में जलसंकट के बादल अब ओर भी गहरे होते जा रहे है। अब तक पाली के लिए जीवनरेखा बना हुआ जवाई बांध अब सूखने की कगार पर है। बांध की स्थिति के बारे में बताए तो अब अगले तीन दिन तक ही जवाई पाली की जनता को पानी पिला पाएगा।

Body:जवाई बांध पाली का मुख्य रूप से पेयजल स्त्रोत है। इस पर पाली की 80 प्रतिशत जनता आधारित है। इस बांध में अब 3 दिनों तक का ही पानी बचा है। इस के बाद अब प्रशासन को जनता की हलक तर करने के लिए मजबूरन बांध के डेड स्टोरेज से 16 जुलाई के बाद रोजना 4.35 एमसीएफटी पानी लिया जाएगा। बांध से यह पानी 30 जुलाई तक ही लिया जा सकेगा। इसके बाद बांध में बसे वन्यजीव मगरमच्छ, पक्षियों व अन्यजीवों के लिए भी बांध में पानी रखना होगा। जलदाय विभाग ने जवाई बांध से डेड स्टोरेज से 150 एमसीएफटी पानी खिचने के लिए 75 होर्स पांवर की 5 मोटरे व पाइप लाईन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.