पाली. कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान पाली में किन्नर समुदाय द्वारा गरीब जनता की लगातार मदद की जा रही है. इसके तहत पाली के किन्नर समुदाय की ओर से इनकी हवेली में किराए पर रहने वाले 12 किराएदारों और 11 दुकानदारों के 2 महीने का किराया माफ कर दिया गया है. ये फैसला पाली की किन्नर गादीपति आशा कुंवर द्वारा लिया गया है.
किन्नर गादीपति आशा कुंवर ने कहा है कि देश में वैश्विक महामारी चल रही है. इसी का असर पाली में भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के चलते पाली में मजदूर लोगों पर आर्थिक संकट आ गया है. इसके चलते लोग अपने परिवार का पेट भी नहीं पाल पा रहे हैं. ऐसे में 'बधाई लेने वाले' इन हाथों ने पाली की जनता के लिए अपना खजाना खोल दिया है. मानवता के नाते यह कदम उठाना आवश्यक था. उन्होंने आम जनता से भी अपने घरों में रहने की अपील की, जिससे कोरेना जैसी महामारी का देश में अंत हो सके.
पढ़ें: शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दिए निर्देश
बता दें कि लॉकडाउन के चलते पाली में कई श्रमिकों की मदद के लिए किन्नर समुदाय की गादीपति आशा कुंवर शिविर लगा जा चुकी हैं. पिछले 15 दिनों से आशा कुंवर की ओर से गरीब लोगों में भोजन सामग्री बनवाने का काम चल रहा है. वहीं, अब इनके हवेली में किराए पर रहने वाले 11 परिवारों और 12 दुकानदारों का दो महीने का किराया माफ कर दिया गया है.