ETV Bharat / state

पाली: कोविड केयर सेंटर से फरार हुए अफीम तस्कर, जिलेभर में पुलिस ने की नाकाबंदी

पाली में कोविड-19 सेंटर से शनिवार को दो तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंक फरार हो गए. दोनों तस्कर कोरोना संक्रमित थे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा था.

pali latest news, rajasthan latest news
जिलेभर में पुलिस ने की नाकाबंदी
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:46 PM IST

पाली. जिले के देसूरी क्षेत्र में सोनाणा खेतलाजी में संचालित हो रहे कोविड-19 सेंटर से शनिवार तड़के दो तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंक फरार हो गए. दोनों तस्कर कोरोना संक्रमित थे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें केयर सेंटर में रखा था. इन दोनों तस्करों के फरार होने के बाद पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी कराई है.

जानकारी अनुसार 24 अप्रैल को नारकोटिक्स अजमेर और जोधपुर की टीम ने हरी ओम आश्रम देसूरी की नाल के पास नाकाबंदी कर एक कार को रुकवाया था. इस कार से 9 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध और 120 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया था.

पढ़ें: जालोर-पाली सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित, आवश्यक सेवाओं के अलावा प्रवेश पर रोक

इस मामले में टीम की ओर से रोहट के नीमली पटेलान निवासी पप्पू राम पुत्र सुमेरा राम विश्नोई और काकानी जोधपुर निवासी अनिल पुत्र भंवरलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया था. 27 अप्रैल को इन दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इन्हें सोनाणा खेतलाजी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया था. जहां से पुलिस को चकमा देकर यह दोनों तस्कर फरार हो गए.

कोरोना काल में पाली में अनूठी शादी, 21 लोगों की बारात ऊंट और बैल पर दुल्हन को लेने पहुंची

भारतीय शादी मतलब जश्न, जलसा और लोगों की भीड़. शादियों में दूल्हा-दुल्हन के साथ ही बारात भी आकर्षण का केंद्र होती है. जिसमें कम से 150 से 300 लोग शामिल होते हैं लेकिन पाली में एक अनूठी शादी हुई. जिसमें मात्र 21 लोग शाही सवारी की तरह दुल्हन को ले जाने के लिए पहुंचे.

पाली. जिले के देसूरी क्षेत्र में सोनाणा खेतलाजी में संचालित हो रहे कोविड-19 सेंटर से शनिवार तड़के दो तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंक फरार हो गए. दोनों तस्कर कोरोना संक्रमित थे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें केयर सेंटर में रखा था. इन दोनों तस्करों के फरार होने के बाद पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी कराई है.

जानकारी अनुसार 24 अप्रैल को नारकोटिक्स अजमेर और जोधपुर की टीम ने हरी ओम आश्रम देसूरी की नाल के पास नाकाबंदी कर एक कार को रुकवाया था. इस कार से 9 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध और 120 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया था.

पढ़ें: जालोर-पाली सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित, आवश्यक सेवाओं के अलावा प्रवेश पर रोक

इस मामले में टीम की ओर से रोहट के नीमली पटेलान निवासी पप्पू राम पुत्र सुमेरा राम विश्नोई और काकानी जोधपुर निवासी अनिल पुत्र भंवरलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया था. 27 अप्रैल को इन दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इन्हें सोनाणा खेतलाजी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया था. जहां से पुलिस को चकमा देकर यह दोनों तस्कर फरार हो गए.

कोरोना काल में पाली में अनूठी शादी, 21 लोगों की बारात ऊंट और बैल पर दुल्हन को लेने पहुंची

भारतीय शादी मतलब जश्न, जलसा और लोगों की भीड़. शादियों में दूल्हा-दुल्हन के साथ ही बारात भी आकर्षण का केंद्र होती है. जिसमें कम से 150 से 300 लोग शामिल होते हैं लेकिन पाली में एक अनूठी शादी हुई. जिसमें मात्र 21 लोग शाही सवारी की तरह दुल्हन को ले जाने के लिए पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.