पाली. जिले में पंचायती राज चुनाव में उम्मीदवारों के आवेदन की छंटनी हो चुकी है. इस छटनी के तहत चुनाव से पहले ही भाजपा का खाता खुल चुका है. भाजपा की ओर से पाली जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस के प्रत्याशी का संतान संबंधी तथ्यों के चलते नामांकन खारिज हो गया है. इसके चलते जिला परिषद के वार्ड नं. एक की पहली सीट भाजपा के खाते में निर्विरोध आ चुकी है. जिसकी वजह से भाजपा में खुशी की लहर देखी जा रही है.
वहीं, जिलेभर में जिला परिषद की 33 सीटों व 10 पंचायत समितियों की सभी सीटों पर आवेदकों के आवेदन की छंटनी हो चुकी है. बुधवार को नामांकन वापस लेने का दौर सुबह 10 बजे से शुरू होने वाला है. बता दें कि पंचायती राज चुनाव को लेकर मंगलवार देर शाम तक जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन की जांच की गई है.
इस जांच में कांग्रेस के वार्ड नं.एक से प्रत्याशी बस्तीराम का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इससे कांग्रेस को बड़ा झटका भी लगा है, साथ ही चुनाव से पहले की भाजपा की झोली ने एक निर्विरोध सीट आ गई है. वहीं जिला परिषद के कुल 41 सदस्यों के नामांकन खारिज हुए हैं और 10 पंचायत समिति के 232 सदस्यों के नामांकन खारिज हुए हैं. इधर, भाजपा व कांग्रेस की ओर से निर्दलीय व बागियों को मनाने का दौर जारी है.
बुधवार दोपहर 3 बजे तक बागियों व निर्दलीयों को मनाने का दौर चलेगा और यह अंतिम समय है जब आवेदक अपना नाम वापस ले सकता है. नाम वापसी के बाद सभी 4 चरणों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, इसके बाद प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे. इधर, चुनाव में नाम वापसी के बाद प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी को 12 दिन का समय मिलेगा. इसी प्रकार दूसरे चरण के लिए 16 दिन, तीसरे चरण के लिए 20 दिन व चौथे चरण के लिए 24 दिन का समय प्रत्याशियों को मिलने वाला है.