पाली. रोडवेज बस चालकों की लगातार लापरवाही से बस चलाने के मामले सामने आते है. गुरुवार को पाली शहर में भी ऐसा ही मामला सामने आया. शहर के नहर पुलिया के निकट गुरुवार को एक रोडवेज बस ने एक स्कूटी सवार वृद्ध को चपेच में ले लिया. इस हादसे में वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल वृद्ध को एक निजी टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार वृद्ध दुर्गादास नगर निवासी केवलचंद लुकड़ (70) किसी कार्य से स्कूटी से नहर पुलिया पर जा रहा थे. तभी अचानक पीछे से रोडवेज बस चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
गौरतलब है कि पाली का नहर चौराहा काफी भीड़भाड़ वाला होता है. पाली शहर में ज्यादातर सभी बसे और वाहन इसी रास्ते से प्रवेश करते है. इस हादसे से पहले भी कई बार रोडवेज बस और अन्य वाहनों से यहां हादसे हो चुके है.