मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिला पुलिस ने देर रात मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 जिलों से इकट्ठा हुए 50 से ज्यादा जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से पुलिस ने 33 लाख 40 हजार 763 रुपए नगद बरामद किए हैं. वहीं 15 वाहनों को पुलिस ने मौके से जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. रात को हुई इस कार्रवाई के बाद में पाली में हलचल सी मच गई है. 50 जुआरियों को पुलिस मारवाड़ जंक्शन थाना लेकर आई. जहां शनिवार सुबह भी इस संबंध में कार्रवाई जारी रही.
पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटो ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि पाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के नेतृत्व में जैतारण मारवाड़ जंक्शन सोजत क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के एक मकान पर दबिश दी गई थी. जहां से 50 से ज्यादा जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी जुआरी नंबर और पैसों से जुआ खेल रहे थे.
यह भी पढे़ं: कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के DIG पर संगीन आरोप, कहा- वर्दी की आड़ में सबसे बड़ा गुंडा लक्ष्मण गौड़
उन्होंने बताया कि इन जुआरियों में अजमेर, नागौर, पाली और जोधपुर सहित अन्य जिलों के युवा भी शामिल हैं. मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में अभी भी इन जुआरियों पर कार्रवाई का दौर जारी है.