ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मांडलगढ़ विधायक गोपाल शर्मा व पत्नी गंभीर रूप से घायल, एक महिला की मौत

पाली जिले में रविवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका नाडोल सीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें भीलवाड़ा के लिए रैफर कर दिया गया.

पाली में हादसे के बाद मौके पर दुर्घटनाग्रस्त कार
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 9:05 PM IST

पाली. देसूरी पुलिस थानांतर्गत नारलाई-गुड़ा पृथ्वीराज के बीच मेगा हाइवे पर गुजर रही एक कार अचानक पलट गई. इस हादसे में कार में सवार भीलवाड़ा जिले के विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी दुर्गा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार कुल पांच घायलों में से एक महिला की मौत हो गई.

कार पलटने से विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल, भीलवाड़ा रैफर

घटना रविवार शाम करीब सवा चार बजे की है. जानकारी के अनुसार कार नाकोड़ा से घाणेराव के मुछाला महावीर जैन मंदिर की तरफ आ रही थी. तभी रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क के नीचे जाकर सीधी हो गई. उसी वक्त रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने कार सवार घायलों को नाडोल सीएचसी पहुंचाया.

इसी दौरान देसूरी से पहुंची 108 एंबुलेंस ने दो अन्य घायलों को भी नाडोल पहुंचाया. घटना के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए थे. इन घायलों में से 58 वर्षीय सुनीता पत्नी उमरावसिंह संचेती जैन की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. जबकि मृतका के पति उमरावसिंह पुत्र गुलाब सिंह संचेती, पराक्रम चौधरी व उनकी पत्नी शकुंतला चौधरी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी दुर्गा देवी भी घायल हो गई. वहीं ड्राइवर को भी हल्की चोंटे आई है.

जिनका नाडोल सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल विधायक व उनकी पत्नी को भीलवाड़ा के लिए रैफर कर दिया गया. जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मृतका का शव खबर लिखे जाने तक नाडोल सीएचसी में ही रखा हुआ था. वहीं कार में सवार तीनों दंपती नाकोड़ा दर्शन के बाद नाडोल के रास्ते से भीलवाड़ा लौट रहे थे.

पाली. देसूरी पुलिस थानांतर्गत नारलाई-गुड़ा पृथ्वीराज के बीच मेगा हाइवे पर गुजर रही एक कार अचानक पलट गई. इस हादसे में कार में सवार भीलवाड़ा जिले के विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी दुर्गा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार कुल पांच घायलों में से एक महिला की मौत हो गई.

कार पलटने से विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल, भीलवाड़ा रैफर

घटना रविवार शाम करीब सवा चार बजे की है. जानकारी के अनुसार कार नाकोड़ा से घाणेराव के मुछाला महावीर जैन मंदिर की तरफ आ रही थी. तभी रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क के नीचे जाकर सीधी हो गई. उसी वक्त रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने कार सवार घायलों को नाडोल सीएचसी पहुंचाया.

इसी दौरान देसूरी से पहुंची 108 एंबुलेंस ने दो अन्य घायलों को भी नाडोल पहुंचाया. घटना के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए थे. इन घायलों में से 58 वर्षीय सुनीता पत्नी उमरावसिंह संचेती जैन की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. जबकि मृतका के पति उमरावसिंह पुत्र गुलाब सिंह संचेती, पराक्रम चौधरी व उनकी पत्नी शकुंतला चौधरी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी दुर्गा देवी भी घायल हो गई. वहीं ड्राइवर को भी हल्की चोंटे आई है.

जिनका नाडोल सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल विधायक व उनकी पत्नी को भीलवाड़ा के लिए रैफर कर दिया गया. जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मृतका का शव खबर लिखे जाने तक नाडोल सीएचसी में ही रखा हुआ था. वहीं कार में सवार तीनों दंपती नाकोड़ा दर्शन के बाद नाडोल के रास्ते से भीलवाड़ा लौट रहे थे.

Intro:पाली। देसूरी थानांतर्गत नारलाई-गुड़ा पृथ्वीराज के बीच मेगा हाइवे पर गुजर रही एक कार पलट गई। जिससे उसमें सवार भीलवाड़ा जिले के विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी दुर्गा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कुल पांच घायलों में से एक महिला की मौत हो गई।

घटना रविवार शाम लगभग सवा चार बजे की हैं। कार नाकोड़ा से घाणेराव के मुछाला महावीर जैन मंदिर की तरफ आ रही थी। तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क के नीचे जाकर सीधी हो गई। उसी वक्त गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने कार चार घायलों को नाड़ोल सीएचसी पहुंचाया। इसी दौरान देसूरी से पहुंची 108 ने दो अन्य घायलों को भी नाड़ोल पहुंचा दिया। घटना के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए थे।Body:इन घायलों में से 58 वर्षीया सुनिता पत्नी उमरावसिंह संचेती जैन की उपचार के लिए ले जाते वक्त मौत हो गई। जबकि मृतका के पति उमरावसिंह पुत्र गुलाब सिंह संचेती, पराक्रम चौधरी व उनकी पत्नी शकुंतला चौधरी,मांडलगढ़ विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी दुर्गादेवी भी घायल हो गए। ड्राइवर को भी हल्की चोंटे आई।
जिनका नाड़ोल सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल विधायक व उनकी पत्नी को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई। मृतका का शव खबर लिखते समय तक नाड़ोल सीएचसी के उपचार कक्ष में ही रखा हुआ था।
Conclusion:कार में सवार तीनों दम्पति नाकोड़ा दर्शन के बाद नाड़ोल के रास्ते से भीलवाड़ा लौट रहे थे। इस दौरान वे घाणेराव के मुछाला महावीर जैन तीर्थ के दर्शन के लिए देसूरी की तरफ आ रहे थे। इन तीनों में भीलवाड़ा के प्रोपर्टी व्यवसाय से जुड़े होने से घनिष्ठता हैं।
वीडियो डिटेल
Vis 01 व 02 में नाड़ोल सीएचसी में घायल व उन्हें रेफर करते के दृश्य
इमेज-1,2,3 घटना स्थल पर दुर्घटना ग्रस्त कार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.