पाली. शहर में सोमवार तड़के सामाजिक रंजिश फैलाने के उद्देश्य से शरारती तत्वों ने सोमनाथ मंदिर से लेकर प्यारा चौक तक आपत्तिजनक पोस्टर लगाए. इन पोस्टर लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंच गई.
आनन-फानन में नगर परिषद की टीमों को मौके पर बुलाया गया और सड़कों पर चिपकाए सभी पोस्टर हटवाए गए. इसके बाद पुलिस ने इन पोस्टर लगाने वाले शरारती तत्वों की छानबीन शुरू कर दी है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को डालते हुए कुछ शरारती तत्वों को चिन्हित किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाली शहर के सोमनाथ मंदिर से लेकर प्यारा चौक तक के रास्ते पर सोमवार तड़के शरारती तत्वों की ओर से उत्तर प्रदेश के एक संत के पोस्टर सड़कों पर चिपकाए गए. बताया जा रहा है जिस संत के पोस्टर क्षेत्र में चिपकाए गए हैं. करीब 1 सप्ताह पहले उन्होंने एक समुदाय पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद से देश भर में उसका विरोध चल रहा था.
पुलिस ने बताया कि अंदेशा लगाया जा रहा है इसी विरोध के चलते पाली शहर में भी इस तरह के पोस्टर चिपकाए गए हैं. हालांकि पुलिस की ओर से शहर में लगाए गए सभी पोस्टर हटा दिए गए हैं. साथ ही इस तरह की हरकत शरारती तत्वों की खोजबीन की जा रही है.