पाली. जिले के सबसे बड़े अस्पताल बांगड़ अस्पताल में एक मानसिक विक्षिप्त ने हंगामा कर दिया. जिसके चलते करीब 3 घंटे तक अस्पताल में अराजकता का माहौल बना रहा. बता दें कि एक मानसिक विक्षिप्त बांगड़ अस्पताल के मातृ शिशु सेंटर के पास आया और वहां पर खड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ करने लगा.
इस दौरान लोगों ने उसे टोका तो मानसिक विक्षिप्त ओर बिगड़ गया और मरीजों और अस्पताल के स्टाफ के पीछे डंडा लेकर दौड़ पड़ा. जिससे मरीज और स्टाफ डर के मारे इधर उधर भागने लगे. वहीं आरोपी ने अस्पताल में उपचार कराने आई दो महिला सहित चार लोग जो बोलेरों में सवार थे उन पर हमला बोल दिया और पूरी गाड़ी को तोड़ दिया.
गाड़ी चालक ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई. इस दौरान आरोपी ने एक दर्जन के करीब गाड़ियों में तोड़फोड़ की. वहीं आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट की लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि अस्पताल में चौकी होने के बावजूद मानसिक विक्षिप्त करीब 2 घंटे तक उत्पात मचाता रहा, लेकिन पुलिस मानसिक विक्षिप्त को गिरफ्तार करने की बजाय देखती रही.
अस्पताल में मानसिक विक्षिप्त के द्वारा लगातार चौथे दिन हंगामा किया गया है. इस तरीके की वारदात के चलते कई लोगों तो अपने रिश्तेदार मरीजों को छुट्टी दिला दूसरे अस्पताल में ले गए.
यह भी पढ़ें : करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
गौरतलब है कि मानसिक विक्षिप्त युवक ने पूर्व में भी बांगड़ अस्पताल में भर्ती मरीज और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया था. जिसके चलते एक बार उसे पाली से तड़ीपार भी किया गया, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद युवक पुनः अस्पताल में आने लगा और अस्पताल में कार्यरत महिला नर्सिंग कर्मियों सहित अन्य के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. मानसिक विक्षिप्त के आए दिन हंगामे के चलते अस्पताल कार्मिक और मरीजों में भय व्याप्त है.