जैतारण (पाली). जिले की रायपुर पंचायत समिति के धुकलपुरा सीरमा ग्राम में 800 बीघा गोचर जमीन पर एक बार फिर अतिक्रमण कर लिया गया है. यह जमीन कोट किराणा ग्राम पंचायत के अंदर आती है. जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने रायपुर उपखण्ड अधिकारी के पास पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
जानकारी के अनुसार तीन महीने पहले प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर पाबंद किया था. उन्हीं अतिक्रमियों ने यहां दोबारा पक्का निर्माण शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि गोचर जमीन पहाड़ियों से सटी हुई है. वहां कुछ स्थानीय, तो कुछ बाहरी व्यक्तियों ने पहले अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. कुछ लोगों ने वहां कांटों से बाड़ेबंदी कर रखी है. साथ ही अब पक्का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है. करीब 200 बीघा जमीन पर पक्का निर्माण हो रहा है. जबकि शेष जमीन पर कब्जा कर लिया गया है.
पढ़ें: बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर 25 जून को भाजपा का बड़ा आंदोलन, मंडल और वार्ड स्तर पर प्रदर्शन
वहीं ग्रामीणों ने अतिक्रमण ध्वस्त करवाकर अधिकारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही समय रहते कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है. तीन महीने पहले इसी गांव की महिलाओं ने तहसील कार्यालय पहुंच कर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. तब रायपुर तहसीलदार प्रवीण चौधरी ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को नोटिस देकर पाबंद किया था. लेकिन उसके बाद लॉकडाउन में व्यस्त होने का फायदा उठाते हुए अतिक्रमण कर्ताओं ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.