पाली. जिले में 2 अक्टूबर से कोविड़-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जन आंदोलन चलाया जाएगा. इसको लेकर गुरुवार सुबह पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी सहित पाली के सभी अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली. इस बैठक में पाली में 2 साल होने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली गई. जिनका पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने फीडबैक दिया.
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने कहा कि जन आंदोलन अभियान के तहत पुलिस और पब्लिक में एक नया संबंध कायम करते हुए मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए निवेदन किया जाएगा. साथ ही पुलिस कर्मियों की ओर से जिले में विनम्रता के साथ आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का अनुरोध अभियान के दौरान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बार-बार समझाने के बावजूद भी नियमों की पालना नहीं करने वाले व लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 2 अक्टूबर से जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए आमजन को गांधीवादी तरीके से लोगों को समझाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जन आंदोलन कार्य में नगर पालिका के सभी अधिशाषी अधिकारी, नगर परिषद पाली के आयुक्त, सभी विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग, सफाई कर्मियों और स्काउट गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. इसके साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेकर लोगों में मास्क वितरण करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखने की हिदायत दी जाएगी.
कार्यक्रम के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को भी दायित्व सौपे जाएंगे. उन्होंने सभी नगर निकाय के अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वाहन व कचरा संग्रहण टिपर के माध्यम से माइक द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार करें.
पढ़ें: RBSE की 12वीं पूरक परीक्षा का परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी
साथ ही लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. इस कार्यक्रम में उप महा निरीक्षक पंजीयन सावन कुमार चायल, उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जगदीश राठौड़ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.